Tuesday, December 10, 2013

पीएचडी चैंबर पाईटैक्स पंजाब इंटनैशनल ट्रेड एक्सपों

Mon, Dec 9, 2013 at 11:39 PM
पांच दिनों में पाईटैक्स में पहुंचे 2.3 लाख लोग
अमृतसर: 9 दिसंबर 2013  (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
पांच दिवसीय व्यापार प्रदर्शनी के आखिरी दिन बोलते हए दलीप शर्मा ने कहा कि परपंरा को कायम रखते हुए पीएचडी चैंबर पाईटैक्स पंजाब इंटरनैशनल ट्रेड एक्सपों  में इस संस्करण ने 260 करोड़  रूपए की  व्यापारिक  पूछताछ का निर्माण किया। श्री शर्मा ने कहा कि पीएचडी पाईटैक्स में अब तक  2.3 लाख लोग पहुंच चुके है। इस बार की  भीड़ को देखते हुए  हम दिन में अंत त· 30 से 40 हजार लोगो के पहुंचने की उम्मीद करते हैं।  उन्होंने कहा कि लोगों की गर्मजोशी से भरी प्रतिक्रिया को देखते हुए हमने फैसला किया है कि पीएचडी पाईटैक्स का 9 वां संस्करण अगले साल 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित किया  जाएगा।
        इस समागम में पाकिस्तान से 8 चैंबरों ने हिस्सा लिया जिसमें लाहौर चैंबर आफ कामर्स और उद्योग, इस्लामाबाद चैंबर आफ कामर्स और उद्योग,शेखपुरा चैंबर आफ कामर्स और उद्योग, सरगोधा चैंबर आफ कामर्स और उद्योग,  झंग चैंबर आफ कामर्स  और उद्योग,  कराची चैंबर आफ कामर्स  और उद्योग, गुजरावांला चैंबर आफ कामर्स और उद्योग, गुजरात चैंबर आफ कामर्स और उद्योग शामिल है। इस समारोह में पौलैंड, ताईवान, ब्रिटिश कोलम्बिया,  यूएसए और बंगला देश के  प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इन सबकी मौजूदगी ने पूरे समागम में बी2बी का माहौल बनाया। पिछले चार दिनों के दौरान समागम में पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय शिष्टमंडल ने उद्योग व ट्रेड साथिओं से बी2बी भी थी।
शर्मा ने कहा कि पिछले साल भी पाक्सितान की इंटरवुड मोबेल प्राईवेट लिमिटेड जिसने पाईटैक्स में पहली बार हिस्सा लिया था ने एक प्रमुख संस्थान की स्थापना थी।  इसी तरह पाईटैक्स के नियमित  प्रदर्शन मास्टर ग्रुप आफ उद्योग ने अमृतसर में अपने शोरूम की स्थापना की। खुर्शीद बरलास सीईओ पा· वल्र्ड ट्रेड सैंटर  ने कहा कि  अन्य ब्रांड फैजलाबाद पाकिस्तान माल फैब्रिक्स  ने पाईटैक्स  एगजीबिटर अट्रैक्शन जल्दी ही नई दिल्ली में और फिर अमृतसर में अपना आउटलैड बनाने की योजना बना रहा है। रिलीज को पेश करने के दौरान भी 8 हैंगरा के स्टालों पर लोगों भारी भीड़ लगी हुई थी। ज्यूलरी पाकिस्तान फैब्रिक्स फुलवारी उत्पाद, गुजराती हैंडीक्राफ्ट जूट उत्पाद जैसे उत्पादों ने औरतों का मन मोह लिया। पाकिस्तानी जुतियां, पाकिस्तानी सामन को पुरूषों ने बहुत पसंद किया। इस समागम को एक या दो दिन और  चलाया जाना चाहिए था। ज्यादा भीड़ होने के  सारे हैंगरों तक ठीक तरह से पहुंच ही नहीं पाए है। पिछले दो दिनों के  दौरान बहुत भीड़ थी पर आज तो यहां दर्शकों का समुंदर ही बना हुआ है। हम अच्छा व्यापार कर रहे है। पा·िस्तान से आएएक दर्शक ने कहा। 

No comments: