Sunday, December 01, 2013

हाशिम शाह के मेले में किये पूर्व डीजीपी शशिकांत ने कई सवाल

Sat, Nov 30, 2013 at 11:12 PM
अमृतसर में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में गुरेज क्यों कर रहे हैं यहां के नेता
चुनाव के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी और बढ़ेगी, इसे रोका जाए
अमृतसर: 30 नवंबर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी शशिकांत आज अमृतसर के जगदेव कलां गांव में हाशिम शाह की याद में कराए गए मेले में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने जहां हाशिम शाह के मेले में शिरकत करने के लिए खुद को खुशनसीब माना, वहीं उन्होंने कहा कि आज उन्हें गांवों और शहरों की नौजवान पीढ़ी के नशे की गर्त में फंसते देख कर दुख होता है। उन्होंने सीधे तौर पर नशे की इस बीमारी के लिए राजनेताओं को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया, कांग्रेसी विधायक ओम प्रकाश सोनी और भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू आखिर कर क्या रहे हैं। क्या वे सिर्फ चुनाव के दौरान मत हासिल करने के लिए लोगों को बेवकूफ ही बनाना जानते हैं या फिर उन्हें नशे की दलदल से निकालने के लिए कोई ठोस कदम भी उठाएंगे। पूर्व डीजीपी ने कहा कि जगदीश भोला की गिरफ्तारी के बाद अकाली नेता बिट्टू औलख की गिरफ्तारी ने जाहिर कर दिया है कि नशीले पदार्थों की तस्करी में नेताओं की शमूलियत है। लेकिन अब यह कार्रवाई आगे जाएगी या नहीं, इस पर उन्हें संदेह है और इसीलिए वह हाईकोर्ट में जाकर इस सारे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करेंगे। क्योंकि नशीले पदार्थों से कमाई जाने वाली धनराशि का चुनाव के समय प्रयोग किया जाता है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान भी नशीले पदार्थों की तस्करी तेज होने की संभावना जताई है।

No comments: