Sunday, November 03, 2013

दुनिया का सबसे छोटा सोने का दीया

Sat, Nov 2, 2013 at 10:20 PM
मिनीएचर आर्टिस्ट ने दिखाया अपनी कला का कमाल 
अमृतसर: 2 अक्टूबर 2013:(गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):- दीवाली पर हर कोई अपने सपनों को साकार करने और इस त्यौहार को अपने तरीके से मनाता है। कुछ ऐसा ही सपना देखने के बाद अमृतसर के पेशे से सुनार मिनीएचर आर्टिस्ट गुरमीत सिंह ने एक न्य कमाल कर दिखाया। इस कलाकार गुरमीत सिंह ने माचिस की एक तीली के ऊपरी हिस्से पर सोने से यह दीया करीब 15 दिनों में तैयार किया है। इतना ही नहीं, यह दिया करीब चालीस सैकेंड तक जलता भी है। गुरमीत सिंह इससे पहले भी स्वर्ण मंदिर का सबसे छोटा स्वरूप तैयार कर चुका है। गुरमीत सिंह के मुताबिक हर आर्टिस्ट की यह चाहत होती है, कि वह दुनिया में वह करके दिखाए, जो किसी ने न किया हो। उसके मुताबिक वह इस दीए के बाद इससे भी दस गुणा छोटा दीया बनाने की कोशिश करेगा।

No comments: