Friday, October 11, 2013

BSNL मुलाज़िमों को धमकियों का मामला गरमाया

Fri, Oct 11, 2013 at 5:26 PM
FIR की मांग को लेकर मुलाजिम संगठनों ने किया विशाल प्रदर्शन 
लुधियाना:11 अक्टूबर 2013:(*कामरेड हरजिंदर सिंह//पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):बी एस एन एल की राजपत्रित एवं अराजपत्रित युनियनों-ऐसोसिऐशनों जिसमें बी एस एन एल ई यु, संचार निगम एगजीक्यूंटिव ऐसोसिऐशन, ऐ आई जी ई टी ओ ए, नैशनल इम्पबलाईज ऑफ टेलीकाम इम्परलाईज एवं एस सी-एस टी वेलफेयर ऐसोसिऐशन ने बी एस एन एल के एक ठेकेदार की धमकियों के विरोध में महाप्रबंधक दूरसंचार भारत नगर चौंक लुधियाना के सामने विशाल धरना लगाया।  लुधियाना  के सभी बी एस एन एल कर्मी महाप्रबंधक दूरसंचार के कार्यालय  भारत नगर चौंक  में एकत्रित हुए । भारत नगर चौंक में एक घंटा ट्रैफ्कि जाम किया और ठेकेदार का पुतला भी जलाया गया।
उसके बाद सभी बी एस एन एल कर्मी रैली की शकल में  डिप्टी कमीशनर कार्यालय के बाहर ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गए। कॉमरेड बलबीर सिंह सर्किल सचिव बी एस एन एल ई यु, का. हरजिंद्र सिंह जिला सचिव SNEA(I) लुधियाना ने इस रैली को संबोधित किया और ठेकेदार के खिलाफ तुरंत एफ आई आर दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया। उन्होने कहा कि ठेकेदार हाउस किपीँग के नाम पर बी एस एन एल के  लाखों रूपये लूट रहा है| युनियनें/ऐसोसिऐशनें इन गलत कार्य के  खिलाफ संघर्ष कर रही हैं। नेतायों ने आरोप कि ठेकेदार मुलाजिम यूनियन  के नेताओं को फोन पर धमकियां दे रहा है। दिनांक 9-10-2013 को कॉ. हरजिंद्र सिंह जिला सचिव SNEA(I) लुधियाना को ठेकेदार ने धमकी दी क्योंकि वे अपने सहयोगियों को ठेकेदार के जाली बिलों पर हस्ताक्षर न करने की सलाह दे रहे थे| इस विषय को उन्होंने वरि. महाप्रबंधक को बताया परंतु महाप्रबंधक ने ठेकेदार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की।
इसी तरह कमीशनर पुलिस लुधियाना के पास भी बी एस एन एल कर्मी बडी संख्या। में पहुँचे और ठेकेदार के विरुध तुरंत एफ आई आर दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया। पुलिस कमिश्न।र ने नेतायों को विश्वाेस दिलाया कि ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।        
कामरेड परमजीत सिंह जिला प्रधान बी एस एन एल ई यु लुधियाना, कामरेड कमलजीत सिंह शंकर जिला प्रधान SNEA(I),  कामरेड प्रीतम चंद जिला सचिव NFT BSNL Employees, कामरेड विजेन्द्र सिंह जिला सचिव AIGETOA , कामरेड सुरजीत सिंह जिला सचिव NFTE BSNL, कॉ अमरीक सिंह जिला प्रधान बी एस एन एल ई यु एवं अवतार सिंह झांडे सहायक जिला सचिव बी एस एन एल ई यु लुधियाना ने भी एकत्रित कर्मियों को संबोधन किया ।   

*कामरेड हरजिंदर सिंह फोरम ऑफ बी एस एन एल युनियन/एसोसिएशन, लुधियाना के चेयरमैन हैं और उनका मोबाईल सम्पर्क नम्बर है : 94170 00806 इस फोरम में बी एस एन एल  की बी एस एन एल ई यु, ऐ आई जी ई टी ओ ए, नैशनल फेडरेशन ऑफ्‍ टेलीकाम इम्प लाईज, एस सी / एस टी वेलफेयर ऐसोसिऐशन एवं नैशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम इम्पलाईज लुधियाना शामिल हैं।

 इसी दौरान रोहित सभरवाल ने स्पष्ट कहा है कि वास्तव में उन्होंने इस विभाग के कई घोटाले बेनकाब  किये थे इसलिए यूनियन के लोग उनसे खफा है।  इसके साथ ही श्री सभरवाल सवाल भी करते हैं कि बिलों पर हस्ताक्षर विभाग के अधिकारी ही करते हैं। अगर इन बिलों में उन्हें कोई घोटाला नजर आता है तो उन्हें अपने विभाग के अधिकारीयों से जाकर पूछना चाहिए कि ये बिल पास क्यूं हुए? इन पर हस्ताक्षर किसने किये? अब देखना है कि अंतिम सत्य कब सामने आता है? 

No comments: