Wednesday, October 30, 2013

सरोदवादक अमजद अली खां सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक

पत्नी और बेटा भी साथ आए:एसजीपीसी ने किया स्वागत व सम्मान 
अमृतसर: 29 अक्टूबर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): सुप्रसिद्ध सरोद वादक अमजद अली खां अपनी पत्नी और बेटे के साथ गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर परिवार, देश और दुनिया में अमन और शांति के लिए अरदास की। इस मौके पर एसजीपीसी की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया है।
   सुप्रसिद्ध सरोद वादक अमजद अली खां अपनी पत्नी शुभलक्ष्मी और बेटे अमान अली खा के साथ गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस मौके पर तीनों ने आम श्रद्धालुओं की तरह सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा की और वाहेगुरु से परिवार, देश और दुनिया में अमन और शांति के लिए अरदास की। इस अवसर पर सरोद वादक अमजद अली खां ने कहा कि वह पहले भी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में आ चुके हैं और यहां आकर उन्हें असीम शांति का अहसास होता है। उन्होंने बताया, कि उनकी पत्नी और बड़े बेटे अमान अली खां की भी यहां आकर वाहेगुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा थी, तो वह भी उनके साथ यहां आ गए। इसके अलावा उन्होंने बताया, कि जल्द ही उनके बेटों की एक म्युजिक अल्बम रीलिज होने जा रही है। उनके अलावा इस मौके पर पहुंची उनकी पत्नी शुभलक्ष्मी और बेटे अमान अली खां ने कहा, कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब आस्था का केंद्र है और यहां उन्हें असीम शांति के साथ-साथ वाहेगुरु का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ है।

No comments: