Sunday, October 27, 2013

सोनी सोरी और लिंगा कोडोपी की ज़मानत का मामला

कल सुनवाई के लिए आएगा सर्वोच्च न्यायलय के सामने
फेसबुक: 27 अक्टूबर 2013:(Himanshu Kumar):सोनी सोरी और लिंगा कोडोपी की कहानी दरअसल भारतीय समाज की सडन की कहानी है। इन दोनों को सरकार ने पूरी योजना बना कर नकली मुकदमों में फंसा कर जेल में डाला। 
दोनों को जेल में खूब यातनाएं दी गयीं।सारी यातनाओं का विवरण बाहर भी भेज दिया गया। 

सोनी सोरी की कहानी सुनो

पुलिस के इन दोनों के खिलाफ बनाये हुए सारे मामले झूठे साबित हुए। 
अब आखिरी एक मामला बचा है जिस का बहाना बना कर इन दोनों साहसी आदिवासियों को जेल में डाल कर रखा हुआ है।                                        
आखिरी मामला इतना फर्जी और हास्यास्पद है उसमे कभी किसी को जेल हो ही नहीं सकती। 
लेकिन ये दोनों निर्दोष आदिवासी सारी दुनिया को जानकारी होने के बाद भी जेलों में सड़ाये जा रहे हैं। 
असल में इन दोनों आदिवासियों के मामले में हम अपनी क्रूर और जिद्दी सनक पर अड् गए हैं।  
क्योंकि अगर ये दोनों आदिवासी सही हैं तो क्या ये सरकार , सभ्यता हमारी लूट सच में गलत है ? 
बस इस जिद की वजह से इन दोनों को जेल में डाल कर रखा गया है।  
लेकिन इस पूरी लड़ाई में सोनी सोरी और लिंगा कोडोपी तो हारे ही नहीं। 
लड़ाई तो आपकी नकली सभ्यता और आपके ढोंग ने हारी है। 
बेपर्दा आप हुए हैं।  
आप क्या सोचते हैं आप किसी को मार कर या सता कर जीत जाते हैं ?
नहीं बल्कि मुझे आप ही हारे हुए और हाँफते हुए दीख रहे हैं। 
देश की जेलों मे बंद हज़ारों आदिवासियों की रिहाई , आदिवासियों के विरुद्ध सरकारी हमला , संसाधनों की लूट के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर कल दिल्ली मे साथी जमा हुए , आवाज़ बुलंद की , गीत गाये कल सोनी सोरी को जेल मे भेजने के लिये पोस्ट कार्ड भी लिखे गये चिराग रोशन किये ताकी ज़ुल्म का अँधेरा काम हो . जो साथी जमा हुए वो उनमे से हैं जिनके जैसे लोगों ने हर दौर मे ज़ुल्म का विरोध किया है . आशुतोष कुमार , अफलातून भाई , प्योली स्वतिजा , स्वामी अग्निवेश , वंदना शिवा , मीरा शिव , किरण शाहीन , विजय प्रताप ,कल्पना मेहता , कविता श्रीवास्तव , कविता कृष्णन , सलीमा आरिफ , शाइस्ता , मेथ्यु भाई , पाणिनि आंनद, अभिषेक श्रीवास्तव , मुकुल दुबे , कैलाश मीणा, अमीन , सौरभ, किशन ठाकर , डाक्टर हीरा , मुक्ति तिर्की और सैंकडों साथियों को एकजुटता के लिये सलाम (File photo)
ध्यान से देखिये भारत के करोड़ों आदिवासी, दलित अपसंख्यक आपकी इस सभ्यता पर सवाल उठा रहे है।इन्हें अनदेखा मत कीजिये . भारत सिर्फ आपका ही नहीं है बल्कि सबका है। 


सोनी सोरी की कहानी सुनो                        सोनी सोरी को दी जा रही हैं एक्सपायरी दवाएं



No comments: