Sunday, October 20, 2013

पुलिस स्‍मृति दिवस

19-अक्टूबर-2013 16:41 IST
हर वर्ष 21 अक्‍टूबर को मनाया जाता है पुलिस स्‍मृति दिवस 
नई दिल्ली: 20 अक्टूबर 2013: (PIB) पुलिस स्‍मृति दिवस 21 अक्‍टूबर, 2013 को नई दिल्‍ली में चाणक्‍यपुरी स्थित पुलिस स्‍मारक के निकट मनाया जाएगा। केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे इस अवसर पर शहीद पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट सचिव, गृह सचिव और वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। 
पुलिस स्‍मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्‍टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस 1959 में लद्दाख में मारे गये पुलिस कर्मियों की शहादत की याद में तथा वर्ष के दौरान ड्यूटी पर अपने प्राण न्‍यौछावर करने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। 
1961 के बाद से 31 हजार 895 पुलिसकर्मी राष्‍ट्र की सुरक्षा और समाज की सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं। वर्ष के दौरान (01 सितम्‍बर, 2012 से 31 अगस्‍त, 2013 तक) देशभर में अपनी ड्यूटी का पालन करते हुए 579 पुलिस कर्मियों ने अपने जीवन का बलिदान किया। 

वि. कासोटिया/डीके/एस/एसएस/आरके-6683

No comments: