Sunday, September 15, 2013

सीआईआई और एचपीसीएल का अभियान

स्वावलंबन के लिए चुना 50 जरूरतमंद लड़कियों को
अमृतसर: 14 सितम्बर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):एचपीसीएल और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) की तरफ से बेरी गेट स्थित आईटीआई कालेज में 'स्वावलंबन' अभियान के तहत 50 लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई और ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के लिए चुना गया। आज के आयोजन में बतौर मुख्य मेहमान एचपीसीएल की आगामी चेयरपर्सन निशी वासुदेवा रहीं। 
         उन्होंने बताया, कि उपरोक्त अभियान जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा है। इससे पहले 25 लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिलवाया गया था, जिसमें से पांच को नौकरी दिलवाई गई, जबकि 20 ने अपना काम शुरू किया। उस सफलता के बाद 100 लड़कियों को चयनित किया गया। इसमें से 50 को सिलाई-कढ़ाई और 50 को ब्यूटीशियन का चार महीने का कोर्स करवाया जाएगा। इस दौरान आने वाला सारा खर्च सीआईआई उठाती है। जोनल हेड गुरप्रीत सिंह बेदी ने बताया कि जो लड़कियां अपना काम करना चाहती हैं उसके लिए भी आर्थिक मदद की जाती है।   

No comments: