Tuesday, September 03, 2013

11 किलोग्राम हेरोइन की खेप को बरामद

Mon, Sep 2, 2013 at 11:21 PM
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित बीओपी अमर से पकड़ी 11 किलोग्राम हेरोइन बरामद
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित बीओपी अमर से बीएसएफ की भिखीविंड में तैनात फोर्स के जवानों ने 11 किलोग्राम हेरोइन की खेप को बरामद किया है। बताया जाता है, कि देर रात करीब 12 बजे जवानों ने सीमा पर लगी कंटीली तारों के पास कुछ हलचल देखी। इस पर जब जवानों ने ललकारा, तो वहां पर मौजूद भारतीय और पाकिस्तानी तस्कर मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। इसके बाद सुबह जब घटनास्थल की तलाशी ली गई, तो वहां पर एक कपड़े नुमा थैले में से उक्त नशीला पदार्थ बरामद किया गया। बीएसएफ के डीआईजी एमएफ फारुखी के मुताबिक हाल के दिनों में बीएसएफ की ओर से यह दूसरी बड़ी खेप बरामद की गई है। उनके मुताबिक डिफेंस लाइन के पीछे सेकेंड डिफेंस लाइन के रूप में उन्होंने लोगों को जागरूक करना शुरू किया है। जिसके चलते यह कामयाबी हासिल हुई है। इसके अलावा अफगानिस्तान में अफीम की रिकार्डतोड़ फसल के बाद हेरोइन की तस्करी की घटनाओं में होने वाली बढ़ोत्तरी के बारे में उन्होंने कहा, कि बीएसएफ के जवान सीमा पर पूरी तरह से मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे हैं और तस्करों की किसी भी प्रकार की कोशिश को तुरंत नाकाम करने में सक्षम है।

No comments: