Monday, August 26, 2013

तेज़ी से बढ़ रहे हैं मधुमेह रोगी

25-अगस्त-2013 20:29 IST
2030 में हो सकती है यह करीब 5 करोड़ 60 लाख 
अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ (आइडीएफ) की हाल ही में प्रकाशित पांचवीं रिपोर्ट (2011)के अनुसार भारत के शहरी क्षेत्र में 20 से 79 वर्ष के मधुमेह यानी डायबिटीज रोगियों की संख्या 2011 में करीब 2 करोड़ 70 लाख थी जो 2030 में करीब 5 करोड़ 60 लाख हो जाने का अनुमान है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने ”आइसीएमआर-इंडिया डायबिटीज (आइएनडीआइएबी) अध्ययन-चरण-1 ” शीर्षक से कार्य बल परियोजना का पहला चरण पूरा कर लिया है। इसके उद्देश्य इस प्रकार हैं: 

1. भारत में टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस और प्री-डायबिटीज का राष्ट्रीय प्रचलन निर्धारित करना, उसके राज्यवार प्रचलन का अनुमान लगाना

2. शहरी और ग्रामीण भारत में टाइप 2 डायबिटीज और प्री-डायबिटीज 

अध्ययन के पहले चरण में तमिलनाडु, झारखंड, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अध्ययन किया गया। तमिलनाडु में डायबिटीज की समायोजित (ज्ञात और नव निदानित) प्रचलन दर 10.4 प्रतिशत, झारखंड में 5.3 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 13.6 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 8.4 प्रतिशत पाई गई।

यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। 

वीके/पीके/एसके/एसएस/एसएस- 5809

No comments: