Thursday, August 15, 2013

सस्‍ती दरों पर होगा प्‍याज का आयात

14-अगस्त-2013 20:21 IST
प्‍याज की पर्याप्‍त उपलब्धता सुनिश्चित करने के उपाय 
उपभोक्‍ता बाजार में उचित मूल्‍यों पर प्‍याज की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से निम्‍नलिखित उपाय किए जा रहे हैं: देश में घरेलू उपभोग के लिए नैफेड अन्‍य देशों से सस्‍ती दरों पर प्‍याज का आयात करेगा। नैफेड राजस्‍थान की मंडियों से सीधे किसानों और एपीएमसी से प्रतिदिन चार से पाँच मीट्रिक टन प्‍याज खरीदेगा और अपने खुदरा बिक्री केन्‍द्रों और मोबाइल वैनों के जरिए दिल्‍ली में इसकी आपूर्ति करेगा। इसके अलावा यह आजादपुर एमपीएमी दिल्‍ली के माध्‍यम से थोक भंडार की नीलामी कराएगा। 
नैफेड महाराष्‍ट्र के नासिक जिले के लासलगांव/पिम्‍पलगांव की मंडियों से सस्‍ती दरों पर खरीद करके दो प्रतिशत के नाम मात्र के सेवा शुल्‍क पर सभी राज्‍य विपणन और आपूर्ति संघों के पास भेजेगा। 

वि.कासोटिया/सुधीर/मधुप्रभा– 5644

No comments: