Wednesday, August 14, 2013

चावल के दानों से तैयार किया भारत का नक्शा

Tue, Aug 13, 2013 at 8:32 PM
स्वतंत्रता दिवस पर पेपर आर्टिस्ट ने दिखाया अपनी कला का कमाल
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन) 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। आजादी के दिन से लेकर आज तक 15 अगस्त को देशवासी बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। हर कोई इस दिन अपने-अपने अंगाज में लोगों को बधाई देता है, तो कोई एकता और अखंडता का संदेश देता है। इस बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को बधाई देने के लिए अमृतसर के पेपर आर्टिस्ट गुरप्रीत सिंह ने अपने ही अंदाज में पेपर से देश के नक्शे को जहां तैयार किया है, वहीं उसने चावल के दानों से भी देश के नक्शे को तैयार कर लोगों को आपस में प्यार और सद्भाव से रहने का संदेश दिया। बकौल गुरप्रीत सिंह स्वतंत्रता दिवस का हमारे देशवासियों को पूरा साल इंतजार रहता है। उनके मुताबिक चावल के दानों से तैयार किए गए भारत देश के नक्शे को तैयार करने80 घंटे का समय लगा है। गुरप्रीत सिंह अब तक दुनिया के सात अजूबों के अलावा कई धार्मिक स्थलों के भी पेपर से माडल तैयार कर चुके हैं। जिस कारण उनका नाम विभिन्न रिकार्ड बुकों में भी शामिल हो चुका है।

टेक्सटाइल-हौजरी मज़दूरों ने की मज़दूर पंचायत

आनंदमार्गिओं ने नकारा महासम्भूति  के अवतरण का दावा

नए साल के साथ ही हो जाएगी कयामत की शुरुआत

आनन्दमार्ग जागृति में हुई तन-मन के गहरे रहस्यों की चर्चा 

बीएसएफ ने चलाया अभियान

No comments: