Friday, August 23, 2013

अमृतसर में लगातार जारी है धर्म प्रचार का सिलसिला

कठिन से कठिन हालात में भी जारी रहा अभियान 
अमृतसर: 22 अगस्त 2013:(किंग//पंजाब स्क्रीन): अमृतसर की पावन भूमि पर धर्म प्रचार का सिलसिला आज भी जारी है। अब इसे गुरूयों पैगंबरों का करिश्मा ही कहा जा सकता है कि कठिन से कठिन हालात में भी इस धरती पर धर्म प्रचार का यह गौरवशाली सिलसिला हमेशां हर हाल में जारी रहा। कठिन से कठिन हालात में भी यह सिलसिला कभी नहीं रुका। प्रसन्नता की बात है कि आज नशीली वस्तुयों के बोलबाले के इस खतरनाक और चिंतनीय युग में यह सब कुछ आज भी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी है। अखंड कीर्तन जत्था इंटरनेशनल के मुखी व धर्म प्रचार लहर के मुख्य सेवादार जत्थेदार बलदेव सिंह ने कहा कि सिखी प्रचार व प्रसार के लिए सन 2006 में धर्म प्रचार लहर की शुरुआत श्री अकाल तख्त साहिब व श्री हरिमंदिर साहिब से शुरू की गई थी। यह बात उन्होंने गुरुवार 22 अगस्त को शहीद गंज बी ब्लाक से धर्म प्रचार के लिए 96वें चरण के तहत जिला पटियाला व श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए धर्म प्रचार जत्थे को रवाना करते समय कही। उन्होंने अतीत को याद दिलाते हुए कहा कि सिखी प्रचार की लहर निरंतर चलती रहती है। इस मौके पर धर्म प्रचार के यूरोप इंचार्ज व प्रधान भाई निशान सिंह सरपंच, चेयरमैन सुखराज सिंह वेरका, भाई सुखचैन सिंह वडाली, मा. बलदेव सिंह, भाई गुरेंदर सिंह, भाई मनप्रीत सिंह, बावा सिंह, दलबीर सिंह, महावीर सिंह, भाई गुरेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, सरबजीत सिंह, दलबीर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरेंद्र सिंह राजा व बलजिंदर सिंह आदि भी मौजूद थे। सिख श्र्द्धालूयों में इसे लेकर काफी उत्साह था। 

No comments: