Thursday, August 01, 2013

ई-ट्रिप और अवैध कालोनियों के मामले

सभी मामले दोनों पार्टियों के मंत्री करेंगे हल-मुख्यमंत्री
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग) पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल आज गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतम्सतक होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारियों और आम लोगों की ई-ट्रिप और अवैध कालोनियों के संबंध में जो आपत्तियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के मंत्रियों की कमेटियां बनाई गई हैं, जो जल्द ही इन समस्याओं का हल निकाल लेंगी। मुख्यमंत्री ने सरहिंद के निकट हुए बस हादसे पर अफसोस व्यक्त किया और कहा कि हादसे में मरने वालों को एक-एक लाख रुपये की सहायदा राशि देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा, कि राज्य में बाढ़ आने जैसे कोई हालात नहीं है। क्योंकि भाखड़ा डैम ने गेट खोलने से फिलहाल इंकार कर दिया है। इसके अलावा काला कच्छा गिरोह और नाइजीरियन गिरोह की सक्रियता की अफवाहों के बारे में उन्होंने कहा, कि पूरे देश में पंजाब ही एक ऐसा राज्य है, जहां क्राइम सबसे कम है। उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा करने में पूरी तरह से असमर्थ रही है। जबकि पंजाब में परमात्मा की कृपा से ऐसी कोई स्थिति नहीं है। तेलांगना राज्य के गठन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, कि यह एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा, कि चूंकि केंद्र राज्यों के अधिकारों का हनन कर रहा है, इसीलिए अन्य स्थानों पर भी अलग राज्य की मांग बढ़ती जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुजरात सरकार की ओर से कच्छ इलाके में बसे सिख परिवारों को वहां से निकाले जाने की घटना के संबंध में कहा, कि उन्होंने भी इस समाचार को अखबार में पढ़ा है और वह कल ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंदर मोदी से इस संबंध में बात करेंगे।

No comments: