Tuesday, July 30, 2013

बेरी साहिब के पास और बढ़ेगा पूजा पाठ का अखंड सिलसिला

Mon, Jul 29, 2013 at 8:55 PM
गुरुद्वारा बेरी साहिब में अखंड पाठ के भोग के लिए होंगें दस कमरे
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग/पंजाब स्क्रीन) सचखंड श्री हरमंदिर साहिब स्थित गुरुद्वारा बेरी साहिब में होने वाले अखंड पाठों के लिए अब अलग से कमरे तैयार किए जाएंगे। आज इस कारसेवा को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी और कार सेवा वाले बाबा ने टक लगा कर आरंभ किया। इस मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा, कि माहिरों के कहने के बाद ही इन कमरों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। 
        सचखंड श्री हरमंदिर साहिब परिसर स्थित गुरुद्वारा बेरी साहिब में होने वाले अखंड पाठों के लिए अब अलग से कमरे तैयार होंगे। इन कमरों की कारसेवा का आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मल सिंह और कार सेवा वाले बाबा कश्मीर सिंह भूरी वालों ने टक लगा कर शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने बताया, कि माहिरों के कहे अनुसार ही एसजीपीसी की ओर से श्री  अखंड पाठ साहिब के लिए अलग से कमरे तैयार करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया, कि इस कार्य की कारसेवा संत बाबा कश्मीर सिंह जी को सौंपी गई है। वहीं, कार सेवा वाले बाबा संत कश्मीर सिंह भूरी वालों ने कहा, कि करीब चार महीनों के अंतराल में दस कमरे तैयार कर संगत के सुपुर्द कर दिए जाएंगे।

No comments: