Friday, May 10, 2013

रवींद्रनाथ टैगोर की 150 वीं जयंती का स्‍मरणोत्‍सव

09-मई-2013 15:58 IST
टैगोर की कविताओं पर आधारित 13 लघु फिल्‍मों रिलीज की गई

संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेशकुमारी कटोच ने आज रवींद्रनाथ टैगोर की कविताओं पर आधारित 13 लघु फिल्‍मों को लॉंच किया। इन फिल्‍मों को संस्‍कृति मंत्रालय की वित्‍तीय सहायता से बनाया गया है। इस श्रृंखला का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक श्री बुद्धदेव दास गुप्‍ता ने राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम के माध्‍यम से किया है। कविता आधारित 13 लघु फिल्‍मे/वृत्‍त चित्रों को निर्मित करने की ये परियोजना रवींद्रनाथ टैगोर की 150 वीं जयंती के स्‍मरणोत्‍सव का हिस्‍सा है। 
फिल्‍म निर्माण और स्‍मरणोत्‍सव से संबंधित प्रस्‍तावों की जांच के श्री श्‍याम बेनेगल की अध्‍यक्षता में संचालन समिति का गठन किया गया था। 
ये लघु फिल्‍मे (प्रत्‍येक 25 से 30 मिनट की अवधि) टैगोर की बंसी (बांसुरी), कृष्‍णकली (श्‍याम युवती), मुक्ति (आजादी), फंकी (धोखा), पुकुर धरे (पोखर की ओर से), एक गये (एक गांव), कैमेलिया (कैमेलिया), बंशी वाला (बांसुरी बजाने वाला), शेष चिठ्ठी (अंतिम पत्र), होतत देखा (अनपेक्षित मुलाकात), पत्र लेखा (लिखे जाने वाला पत्र), बाशा बाड़ी (हवेली) और इस्‍टेशन (स्‍टेशन) नामक कविताओं पर आधारित है। 
***

मीणा/शोभा/प्रियंका/लक्ष्‍मी/तारा-2296

No comments: