Monday, July 30, 2012

लुधियाना के लोग फिर हुए मायूस

एक जानीमानी कम्पनी के बर्गर में छोटे से सांप जैसा जीव 
बड़े बड़े शहरों में अक्सर होती हैं छोटी छोटी बातेंइस तरह का जवाब एक बार फिर मिला लुधियाना वासियों को उस समय जब बर्गर में सांप मिलने की खबर से भी नहीं चेता प्रशासन क्यूंकि बर्गर किसी सडक किनारे खड़ी रेहड़ी से नहीं बल्कि एक बड़ी कम्पनी से मिला था। जब  नाम बड़े और दर्शन छोटे की बात एक बार फिर उस समय सही सिद्ध हुई जब एक जानी मानी अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी के बर्गर में छोटा सा सांप मिला. इस घटना के बाद लुधियाना के लोग भोजन की साफ़ सफाई और शुद्धता को लेकर बेहद निराश हो गए हैं
गर्मी और व्यस्तता से बचकर थोडा सा स्कून पाने के लिए लोग फुर्सत के कुछ पल निकाल ही लेते हैं. यही किया था उस दिन लुधियाना में एक मध्यवर्गीय परिवार ने इस परिवार ने अपने छोटे से नन्हे मुन्ने की फरमाईश पूरी करने के लिए बर्गर मंगवायाबच्चा चूंकि छोटा था इस लिए स्वयम अपने मूंह से नहीं कह सकता था उसकी मोम (माता) ने बर्गर काट काट क्र उसे खिलाना शुरू कर दिया बर्गर के छोटे छोटे टुकड़े करते करते सामने आया एक सांप का बच्चा. इसे देख कर परिवार के होश उड़ गए महिला की चीख निकली तो बाकी के ग्राहक भी वहां आये. मामला देख कर सब भडक उठे. वहीं मौजूद एक ग्राहक ने इस साडी घटना की वीडियो बना ली
आप उस समय की तस्वीरें भी देख सकते हैं......जिनमें बर्गर खाने वाले परिवार के मुखिया और सबंधित रेस्टुरेंट के मैनेजर  भी नज़र आ रहे हैं.
इस घटना से निराश हुए लोग इस बात को लेकर भयभीत भी हैं की इतनी बड़ी साख के रेस्टोरेंट में भी यह हाल है.

अब देखना है की सडक किनारे खड़ी छोटी छोटी रेहड़ियों पर जोर आजमाई करने वाला प्रशासन बड़ी कम्पनी के सामने भी आँख उठा पाटा है या नहीं ?   --रेक्टर कथूरिया

No comments: