Sunday, July 22, 2012

मामला पंजाब के विकास का //बिजली पानी ज़रूरी या मैट्रो ?

मैट्रो की बजाय लोगों को पीने का पानी दें बादल:
  विकास की बातों को परनीत कौर ने लिया आड़े हाथों  
राजपुरा, 21 जुलाई: कांग्रेस पार्टी की सांसद केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री महारानी परनीत कौर ने पंजाब में विकास की लम्बी चौड़ी बातें करने वालों को आड़े हाथों लिया है।  एक शोक सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सच बात तो यज है कि पंजाब में जो थोडी-बहुत सरकार चल रही है, वह केन्द्र सरकार की सहायता की वजह से ही चल रही है। पंजाब में मैट्रो चलाने के बड़े-बड़े दावे करने वालों का यह हाल है कि यह सारकार लोगों को पीने के लिए साफ-सुथरा पानी भी उपलब्ध नहीं करा सके। 
पंजाब की हालत पर यह विचार केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री महारानी परनीत कौर ने राजपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ता नरिन्दर सोनी के पिता बलराज सोनी की मौत के बाद रस्म पगडी के मौके पर पहुंचने के बाद मीडिया   से बातचीत के दौरान रखे।  मौजूदा अकाली-भाजपा सरकार को बिल्कुल फेल सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को बिजली की कोई कमी न आने देने वालों का यह हाल है कि लोगों को भारी बिजली कटों के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न दे सकने के बाद सरकार ने बिजली के दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है, जिससे महंगाई और बढ़ जायेगी। पटियाला की कई कालोनियों में सीवरेज की पाइपें फट जाने से सीवरेज का गंंदा पानी पीने के पानी में मिल जाने से कई कालोनियों के लोग बीमार हो गये हैं।  पटियाला में गराीबों के लिये बना एक मात्र अस्पताल का यह हाल है कि बैड आदि पर चादरें नहीं हैं, केन्द्र सरकार ने  पिछले समय में आठ करोड़ रुपया अस्पताल के लिये दिया था, उसमें से सिर्फ 30 लाख रुपया खर्च किया  है वह भी पता नहीं कहांं खर्च किया है। सरकार से जो कार्य नहीं होता वह केन्द्र के जिम्मे मढ़ देते हैं। कांग्रेसी नेता दीपइन्द्र सिंह ढिल्लों द्वारा कांग्रेस को छोड़कर अकाली दल में शामिल होने के सवाल पर महरानी परनीत कौर ने कहा कि ढिल्लों द्वारा कांग्रेस पार्टी छोडऩे का मुझे बहुत दु:ख है। जिला पटियाला के एकमात्र जंक्शन स्टेशन पर लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग, जरूरी यात्री गाडिय़ों का ठहराव नहीं करवा सकने के सवाल को अपने चिर परिचित अंदाज़ से टालते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कोशिश की है, शायद कोई तकनीकी दिक्कत होगी। उन्होंने आश्वासन दिया की वह अपनी कोशिश जारी रखेंगी।

No comments: