Thursday, June 14, 2012

विकास की वातें

कोयला उत्‍पादन में 5.6 प्रतिशत वृद्धि 
साभार चित्र 
अप्रैल-मई, 2012 के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कोयला उत्‍पादन में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस अवधि के दौरान सीआईएल ने 69.38 मिलियन टन कोयले का उत्‍पादन किया, जबकि विगत वर्ष की इसी अवधि के दौरान इसने 65.67 मिलियन टन कोयले का उत्‍पादन किया था। सीआईएल ने इस अ‍वधि के दौरान 68.82 मिलियन टन कोयला उत्‍पादन के लक्ष्‍य से भी अधिक उत्‍पादन किया।अप्रैल-मई, 2012 के दौरान कोयले की ढुलाई और अधिक बोझ हटाने के काम में भी लक्ष्‍य से भी अधिक सफलता प्राप्‍त की। इस अवधि के दौरान 76.53 मिलियन टन कोयले की ढुलाई की गई, जबकि विगत वर्ष की इसी अवधि के दौरान 72.08 मिलियन टन कोयले की ढुलाई की गई थी, इस प्र‍कार इसमें 6.3 प्रतिशत वृद्धि हुई। अप्रैल और मई, 2012 के दौरान 137.52 मिलियन घनमीटर कोयले का अधिक बोझ हटाया गया, जबकि विगत वर्ष की समान अवधि के दौरान यह संख्‍या 124.72 मिलियन घनमीटर थी, जो 10.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कोल इंडिया लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनि‍यों-नेयवेली लि‍ग्‍नाइट कंपनी (एनएलसी) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के निष्‍पादन की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में यह जान‍कारी दी। इस बैठक में कोयला सचिव श्री एस के श्रीवास्‍तव, सीआईएल अध्‍यक्ष श्री एस नरसिंह राव, एनएलसी के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए आर अंसारी और एससीसीएल के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री एस भट्टाचार्य भी उपस्‍थि‍त थे। पीआईबी) (13-जून-2012 20:43 IST) ***
 

No comments: