Monday, May 14, 2012

पंचायतों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व

पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री वी किशोर चन्द्र देव ने आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पंचायती राज मंत्रालय(एमओपीआर) उपलब्ध सूचनानुसार, पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई'ज) में निर्वाचित महिला प्रतिनिधित्व (ईडब्लयूआर'ज) की भागीदारी की प्रतिशतता में प्रगामी व्यापक वृद्धि रही है। वर्ष 2000, 2008 और 2010 में विभिन्न राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की प्रतिशतता बढ़ती जा रही है।मंत्री महोदय ने सदन में यह भी बताया कि पंचायती राय मंत्रालय द्वारा ए.सी.नेल्सन ओआरजी मार्ग के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों पर एक राष्ट्रव्यापी अध्ययन करवाया गया और अप्रैल 2008 में प्रकाशित किया गया। इस अध्यन रिपोर्ट से निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की सकारात्मक प्रतिनिधित्व एवं अधिकारिता का संकेत प्राप्त हुआ, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ उनके आत्म सम्मान, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोतरी, उनकी संबंधित विभागों और समानांतर निकायों के साथ मेलजोल बढ़ाना, उनके विरूद्ध ज़ेंडर आधारित भेदभाव में कमी आना, उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए समुदाय और उनके समकक्षों से पहचान, ग्राम सभा बैठकों के दौरान मामले उठाने के लिए उनके द्वारा स्वतंत्र महसूस करना, अपने परिवारों में आर्थिक मामलों व अन्य मामलों के संबंध में निर्णय लेने में उनकी बातें अधिक मुखर होना शामिल है। (पीआईबी)

******

No comments: