Thursday, March 01, 2012

भारतीय बंदरगाह प्राधिकरण आज से चालू

अस्थायी कार्यालय फिलहाल विज्ञान भवन एनेक्सी में
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने भारतीय बंदरगाह प्राधिकरण कानून-2010 के तहत आज 01 मार्च, 2012 से भारतीय बंदरगाह प्राधिकरण की स्थापना को अधिसूचित कर दिया है। भारतीय बंदरगाह प्राधिकरण में एक चेयरमैन और पूर्ण अवधि के दो सदस्यों सहित केन्द्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि अधिकारी भी होंगे। नई दिल्ली में प्राधिकरण का अपना मुख्यालय बनने तक इसका अस्थायी कार्यालय फिलहाल विज्ञान भवन एनेक्सी में होगा। 

भारतीय बंदरगाह प्राधिकरण को सीमा पर यात्रियों, वाहनों आदि की आवाजाही से जुड़ी सुरक्षा जरूरतों को दुरूस्त करने और भारत से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर एकीकृत जांच केन्द्र विकसित करने की भी जिम्मेदारी दी गई है। पहले दौर में सात एकीकृत जांच केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव है जिनमें से पांच निर्माणाधीन हैं। अटारी के पास जांच केन्द्र शीघ्र ही चालू होने की उम्मीद है। 

भारतीय बंदरगाह प्राधिकरण गृह मंत्रालय में सीमा प्रबंधन विभाग के तहत एक निकाय के रूप में काम करेगा। (पीआईबी)  
01-मार्च-2012 18:16 IST

No comments: