Saturday, February 25, 2012

पत्रकारि‍ता में उत्‍कृष्‍ट योगदान

अंबि‍का सोनी ने प्रदान कि‍ए तरूण तेजपाल और कुमारी गुंजन शर्मा को पुरस्‍कार
सूचना तथा प्रसारण मंत्री श्रीमति‍अंबि‍का सोनी ने आज पत्रकारि‍ता में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लि‍ए पुरस्‍कार प्रदान कि‍ए। यह पुरस्‍कार खोजी पत्रकारि‍ता के लि‍ए तहलका के श्री तरूण तेजपाल और अंग्रेजी पत्रि‍का 'द वीक' की कुमारी गुंजन शर्मा को प्रदान कि‍ए गए।

इस अवसर पर अपने भाषण में श्रीमति‍सोनी ने कहा कि‍वैसे तो वि‍षय नि‍यमन पर लंबे समय से चर्चा की जाती रही है, लेकि‍न इस प्रक्रि‍या की वि‍श्‍वसनीयता और स्‍वीकार्यता की स्‍थापना के लि‍ए उचि‍त समय दि‍या जाना आवश्‍यक है। इस प्रकार के सम्‍मान के संदर्भ में अपने वि‍चार प्रकट करते हुए श्रीमति‍सोनी ने समाचार माध्‍यमों द्वारा समाचारों के प्रकाशन और प्रसारण के तरीकों पर मीडि‍या और सार्वजनि‍क क्षेत्रों में जारी चर्चा की ओर ध्‍यान आकर्षि‍त करते हुए कहा कि‍मीडि‍या द्वारा वि‍भि‍न्‍न आयोजनों के प्रकाशन तथा प्रसारण के तरीकों पर भी चर्चा की जानी चाहि‍ए, उन्‍होंने कहा कि‍प्रसारण पूर्व सतर्कता और नि‍यमन से जुड़े अहम मुद्दों पर भी वि‍चार-वि‍मर्श आवश्‍यक है। उन्‍होंने वि‍श्‍वास जताया कि‍इस तरह की चर्चाओं से कुछ ठोस परि‍णाम सामने आएंगे।
 {पीआईबी}24-फरवरी-2012 21:13 IST

No comments: