Tuesday, February 07, 2012

राष्‍ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्‍कारों की घोषणा


2011-12 के लिए राष्‍ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्‍कारों की घोषणा कर दी गई है। यह पुरस्‍कार प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग द्वारा ई-गवर्नेंस के कार्यक्रमों के कार्यान्‍वयन में की गई उत्‍कृष्‍ट सेवाओं को पुरस्‍कृत करने तथा उन्‍हें बढ़ावा देने के लिए हर साल दिए जाते हैं। इस वर्ष के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:
पुरस्‍कार
 परियोजना

वर्ग 1- गर्वमेंट प्रोसेस री-इंजीनियरिंग में उत्‍कृष्‍टता



स्‍वर्ण 
ई-चेकपोस्‍ट-पारदर्शी,वस्‍तुनिष्‍ठ तथा कागज़ रहित प्रणाली, व्‍यवसायिक कर विभाग, कर्नाटक सरकार तथा एनआईसी       


कांस्‍य
ई-आवास-सरकार आवास प्रबंधन प्रणाली (जीएएमएस),एस्‍टेट निदेशालय, शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार 


वर्ग 2- आईसीटी आधारित समाधानों का बेहतर तरीके से पुन:इस्‍तेमाल 


स्‍वर्ण 
स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधन सूचना प्रणाली, तमिलनाडु स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली परियोजना, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग, तमिलनाडु सरकार     
स्‍वर्ण 
फसलों में विनाशकारी कीट का निरीक्षण तथा सलाहकार परियोजना( क्रोप पेस्‍ट सर्विलियेंस एण्‍ड एडवाइज़री प्रोजेक्‍ट), कृषि आयुक्‍तालय, कृषि विभाग, महाराष्‍ट्र सरकार

    वर्ग3- सिटिज़न सेंट्रिक सर्विस डिलीवरी में उत्‍कृष्‍ट कार्य-निष्‍पादन
स्‍वर्ण
गन्‍ना सूचना प्रणाली (एसआईएस), गन्‍ना आयुक्‍त, गन्‍ना विकास तथा गन्‍ना उद्योग विभाग, उत्‍तर प्रदेश सरकार  
रजत 
गर्भावस्‍था, चाइल्‍ड ट्रेकिंग तथा स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रबंधन प्रणाली (पीसीटीएस), चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य तथा परिवार कल्‍याण विभाग, राजस्‍थान सरकार तथा एनआईसी
रजत
ई-ममता:मदर एण्‍ड चाइल्‍ड ट्रैकिंग एप्लिकेशन, राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य ग्रामीण मिशन, स्‍वास्‍थ्‍य तथा परिवार कल्‍याण विभाग, गुजरात सरकार

वर्ग-4 ई-गवर्नस में प्रौद्योगिकी का उत्‍कृष्‍ट इस्‍तेमाल
स्‍वर्ण
क्‍लाउड टेलीफोनी तथा आईवीआरएस आधारित प्रतिदिन निगरानी प्रणाली: सरकारी कार्यक्रमों की निगरानी के लिए एक क्रांतिकारी दृष्टिकोण, मिड-डे मील प्राधिकरण, मूल शिक्षा विभाग, उत्‍तरप्रदेश सरकार,
रजत 
ओएएसवाईएस (विधानसभा के‍ लिए ऑन लाइन उत्‍तर सूचना प्रणाली), राजस्‍थान विधानसभा तथा एनआईसी   
कांस्‍य
गुजरात में इंटीग्रेटिड जीओ स्‍पेशियल आईसीटी सोल्‍युशन फॉर साईंटिफिक प्‍लानिंग एंड मानिटरिंग ऑफ एमजीएनआरईजीएस वर्क्‍स, एमजीएमआरईजीएस, ग्रामीण विकास आयुक्‍तालय, ग्रामीण विकास विभाग, गुजरात सरकार

वर्ग-5 उपभोक्‍ता के लाभ के लिए सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा आईसीटी का उत्‍कृष्‍ट इस्‍तेमाल



कांस्‍य
इंडो सॉफ्ट सीएमएस- एलपीजी के लिए केन्‍द्रीय प्रबंधन प्रणाली, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड

वर्ग-6 सर्वश्रेष्‍ठ सरकारी पोर्टल     


स्‍वर्ण
एकीकृत ओडि़शा निधि प्रबंधन प्रणाली (आईओटीएमएस), निधि तथा निरीक्षण निदेशालय, वित्‍त विभाग, ओडि़शा सरकार
रजत 
आरटीआई केन्‍द्रीय निगरानी प्रक्रिया, सूचना तथा जन सम्‍पर्क विभाग, ओडि़शा सरकार       

वर्ग-7 विशेष क्षेत्रीय पुरस्‍कार- फोकस सेक्‍टर: स्‍थानीय सरकार  


स्‍वर्ण
सम्‍पति कर तथा जल शुल्‍क प्रबंधन प्रणाली, ऑन लाईन जन्‍म और मृत्‍यु प्रमाण-पत्र, भवन अनुमति प्रबंधन, ठोस अवशेष प्रबंधन, शिकायत प्रबंधन प्रणाली, कार्य प्रबंधन के लिए ऑन लाईन डेश बोर्ड, पिम्‍परी चिन्‍चवाड़ नगर निगम    
कांस्‍य
जन मित्र समाधान केन्‍द्र, जिला प्रशासन, ग्‍वालियर
इन पुरस्‍कारों का उद्देश्‍य:
1.     ई-गवर्नेंस के क्षेत्र हुई उपलब्धियों की पहचाना।
2.    वहनीय ई-गवर्नेंस कार्यक्रम बनाने तथा उसके कार्यान्‍वयन के प्रभावी तरीकों का प्रसार।
3.    ई-गवर्नेंस के सफलतापूर्वक समाधान के समस्‍तरीय स्‍थानांतरण को
प्रोत्‍साहित करना।
4.    समस्‍याओं का निवारण, जोखिम को कम करने  तथा सफलता के लिए योजना बनाने में अनुभवों का आदान-प्रदान तथा उसे बढ़ावा देना। {पत्र सूचना कार्यालय} 06 फरवरी-2012 ..21:13  

No comments: