Friday, January 13, 2012

देश भर में मकर-संक्रांति और पोंगल की धूम

राष्ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने देशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दी हैं जो क्रमशः 14 और 15 जनवरी को मनाया जाएगा। 
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि- "मकर संक्रांति और पोंगल के पावन अवसर पर मैं देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देती हूं और उनकी समृद्धि और खुशहाली का कामना करती हूं। ये त्यौहार हमारी भावनात्मक एकता को प्रकट करते हैं जो हमारी राष्ट्रीय ताकत है। 

यह उत्सव उस बंधन को और अधिक मजबूत बनाए जो हम सबको शांति और सौहार्द के साथ एक राष्ट्र के तौर पर जोड़ते हैं। "
उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने मकर संक्रांति और पोंगल के शुभ अवसर पर देश के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्‍होंने कहा कि ये त्‍यौहार पारंपरिक उत्‍साह और उल्‍लास के साथ देश के विभिन्‍न भागों में मनाए जाते हैं और ये ‘उत्‍तरायण’ और फसल कटाई की शुरूआत का भी प्रतीक हैं। 
उपराष्‍ट्रपति ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के नागरिकों के लिए ये उत्‍सव शांति, समृद्धि और प्रसन्‍नता लेकर आएं। 

No comments: