Thursday, December 15, 2011

अब बहुत से और लोग भी जान पायेंगे सिख इतिहास

कैबनेट मंत्री गाबड़िया ने की  पांच सरोवर यात्रा योजना की शुरूयात 
गजिंदर सिंह किंग//अमृतसर//14 दिसम्बर//
पंजाब हैरीटेज टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड द्वारा शुरू की गई पांच सरोवर यात्रा के तहत देश-विदेश से आए श्रद्धालु सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन के साथ-साथ इन पांच सरोवर के इतिहास, सिख धर्म और विरसे पर जानकारी देने के लिए नए कदम उठाए गए है, जिनका उदघाटन पंजाब के जेल, सैर सपाटा, सभ्याचार मामले, और छपाई-लिखित समाग्री मंत्री सरदार हीरा सिंह गाबड़ीया ने अपने शुभ कर कमलो द्वारा किया और पांच सरोवरों की यात्रा की.
        अमृतसर सिखों का एक तीर्थ स्थान है और यहा पर हर धर्म, हर जाति के लोग सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब और इस पवित्र शहर के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से आते है, इस शहर में एक दर्जन से ज्यादा गुरूद्वारे है, इन गुरुद्वारों में से पांच सरोवर और गुरुद्वारे ख़ास महत्व रखते है, यात्रा विभाग पंजाब द्वारा पांच सरोवार यात्रा के तहत देश-विदेश से आए श्रद्धालु सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब के दर्शन के साथ-साथ इस पवित्र यात्रा के द्वारा देश-विदेश के श्रद्धालुओ को इन पांच सरोवर के इतिहास की जानकारी और सिख धर्म और विरसे पर जानकारी देने के लिए एक नया कदम उठाया है, यह पवित्र यात्रा श्री गुरुद्वारा संतोखसर साहिब जी के सरोवर से शुरू हो कर गुरुद्वारा सारागडी साहिब जी और जलिया वाला बाग़ से होती हुई श्री गुरुद्वारा बिबेकसर जी सरोवर, श्री गुरुद्वारा राम सर सरोवर, श्री गुरुद्वारा माता कोलसर साहिब जी सरोवर के दर्शन कर यह यात्रा सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब जी के लंगर घर और रामगाड़ीया बुगे से होती हुई सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब जी के अमृत सरोवर तक सम्पन होगी,  आज इसका उदघाट्न टाउन हाल से पंजाब के जेल, सैर सपाटा, सभ्याचार मामले, और छपाई-लिखित समाग्री मंत्री सरदार हीरा सिंह गाबड़ीया ने अपने शुभ कमलो द्वारा कर पांच सरोवार यात्रा की शुरुआत श्री गुरुद्वारा संतोखसर साहिब जी के सरोवर से शुरू कर श्री गुरुद्वारा संतोखसर साहिब में नमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर का आशीर्वाद लिया और यहा से यात्रा शुरू कर सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब जी के अमृत सरोवर तक कर सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब जी की परिक्रमा कर गुरु घर में नमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर का आशीर्वाद लेकर सम्पन की, इस दौरान उन्होंने पांच सरोवर यात्रा बारे जानकारी देते हुए बताया, कि पंजाब की धरती बहुत महान है, क्योंकि पंजाब की धरती ने तीन इतिहास लिखे है, पहला गुरु इतिहास दूसरा सिख इतिहास और तीसरा देश की आजादी का इतिहास है, उन्होंने कहा, कि देश-विदेश से लोग सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब जी के दर्शन कर चले जाते थे, लेकिन इस पांच सरोवर बारे उन्हें मालूम नहीं था, जिस कारण यह पांच सरोवर यात्रा पंजाब हैरीटेज टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड ने शुरू की है, जिसे पांच सरोवर के इतिहास, सिख धर्म और विरसे बारे उन्हें जानकारी मिलेगी और सिख इतिहास के साथ जुड़ेगे.

No comments: