Saturday, November 26, 2011

अमृतसर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की एक बड़ी खेप

20,150 अवैध अल्कोहल बरामद इसी से बननी थी दो लाख लीटर शराब
    अमृतसर//26 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग

अमृतसर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब उस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की, पुलिस ने छापा मार कर 20150 लीटर अल्कोहल बरामद  की है, जिस से की भरी मात्र में शराब बनाई जानी थी 
       अमृतसर के वेरका इलाके की शुकर चक सड़क पर एक खली शेड के गोदाम में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर नशे की एक बड़ी खेप 20 हज़ार 150 लीटर अवैध अल्कोहल बरामद की,  इस  अल्कोहल से लगभग दो लाख लीटर शराब बनाई जानी थी, जो की आस-पास के गाँव में नशे के लिए इस्तेमाल सप्लाई  होनी थी, पुलिस छापे दौरान शराब बनाने वाले दो लोग मौजूद थे, पुलिस को देख वह फरार हो गए, पुलिस ने छापा मार कर यहाँ पर 20 हज़ार 150 लीटर अवैध अल्कोहल बरामद की है, अमृतसर के सी,आई,ऐ स्टाफ के बिक्रम शर्मा ने इस छापे-मारी बारे जानकारी देते हुए बताया,  कि गुप्त सूचना के आधार पर नशे की एक बड़ी खेप 20 हज़ार 150 लीटर अवैध अल्कोहल बरामद की है और तब यहाँ पर जो लोग मौजूद थे वह यहाँ से फरार हो गए, यहाँ पर शराब बनाने वाली  भट्टीया भी मिली है, जहाँ पर अल्कोहल से शराब बनाई जानी थी, उन्होंने बताया,  कि बरामद की हुई अल्कोहल की कीमत 10 लाख रूपए है, वहीँ पुलिस ने इस अवैध अल्कोहल को आपने कब्ज़े में ले कर जांच शुरू कर दी है, वहीँ अब पुलिस इस पहलू पर भी विचार कर रही है, कि कहीं यह शराब चुनाव के लिए इस्तेमाल तो नहीं होनी थी 
    वहीँ इस पूरे मामले में अब पुलिस यह पता जुटाने में लगी है,  कि यह शेड किस व्यक्ति का है और जो लोग फरार है उन से यह पता लगाया जाए, कि यह नशे की इंतनी बड़ी खेप किस काम के रूप में इस्तेमाल की जानी थी

No comments: