Thursday, November 03, 2011

अमृतसर में विकास का एक और नया अध्याय

उप-मुख्यमंत्री ने किया एलीवेटिड रोड-2 का उदघाटन  
 अमृतसर//3 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग 
अमृतसर में 229 करोड की लागत से तैयार किया गया एलीवेटिड रोड -2  का उदघाटन पंजाब के उप-मुख्य मंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल ने किया, साथ ही उन्होंने विपक्ष की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस के पास न कोई मुद्दा है, न ही कोई मिशन और न ही कोई एजेंडा है और पंजाब में कांग्रेस विकास के कामों को बंद करवाना चाहती है 
          अमृतसर में 229 करोड की लागत से तैयार किया गया एलीवेटिड रोड -2 जोकि सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालू को  ट्राफिक की समस्या से मुक्ति दिलाए गा और श्रद्धालू सीधे इस रोड से आपनी गाडी को लेकर  सारा गाढ़ी पार्किंग में रख कर गुरु घर के दर्शन कर सके.
आज पंजाब के उप-मुख्य मंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल ने अमृतसर में 229 करोड की लागत से तैयार किया गया एलीवेटिड रोड -2 का उदघाटन आपने कर-कमलो द्वारा किया और इस रोड का दौरा भी किया, वहीँ इस मौके पर प्रेस वार्ता दौरान करते हुए उन्होंने इस  एलीवेटिड रोड -2  बारे जानकारी देते हुए बताया, कि आज पंजाब में अकाली दल की सरकार ने विकास किया है और कांग्रेस इस विकास के कार्यों को बंद करवाना चाहती है, चाहे वह कब्बडी का विश्व कप हो या भटिंडा रिफायनरी का काम हो या फिर पंजाब में बने पॉवर प्लांट का काम हो, पंजाब की आमदन के बारे उन्होंने ने कहा, कि कैप्टन की सरकार के समय पंजाब  की पांच साल की  आमदन 34000 करोड थी, जो कि अकाली दल की सरकार ने 76000   करोड रूपए किया है और कांग्रेस की सरकार ने सरकारी खजाने को लूटा है, वहीँ कैप्टन सिर्फ गालियाँ निकाल सकते है और उस के बिना उन को कोई काम नहीं है और जो वह उप शब्द का इस्तेमाल कर रहे है, वह गलत है, उन्होंने पंजाब के फंड बारे उन्होंने कहा, कि कांग्रेस जो अकाली दल की सरकार पर फंड न होने के आरोप लगा रहे है वह बिलकुल गलत है, क्यों कि जो आज पंजाब में विकास हुआ है वह पैसों के बल पर हुआ है और आने वाले पंजाब में उन की पार्टी बे-मिशाल विकास करेगी, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस के पास न कोई मुद्दा है, न ही कोई मिशन और न ही कोई एजेंडा है, पंजाब के विकास के कामो में केंद्र सरकार का रोल बहुत कम है

No comments: