Wednesday, November 23, 2011

श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर श्रद्धा का सैलाब


कई संगठनों ने लिया नगर कीर्तन में भाग  
        अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग की ख़ास कैमरा रिपोर्ट  
हिंद की चादर नौवी पातशाही साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व को समर्पित एक अलोकिक नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से पांच प्यारों के नेतृत्व में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में निकाला गया, इस नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे, स्कूली बैंड, मिलट्री बैंड, गतका पार्टी, धार्मिक सभाए और विभिन्न सिख जत्थेबंदियों ने भाग लिया, यह नगर कीर्तन शहर के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ गुरु जी के जन्म स्थान नौवी पातशाही गुरु के महल जा कर सम्पन हुआ और इस नगर कीर्तन में बड़ी गिनती में श्रद्धालुओ ने हिस्सा लेकर गुरु जी का आशीर्वाद  लिया
       नौवे पातशाही साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व को समर्पित एक अलोकिक नगर कीर्तन श्री अकाल तखत साहिब से सजाया गया पांच प्यारो की अगवाई और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की हाज़री में यह नगर कीर्तन सजाया गया , यह नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से पांच प्यारों के नेतृत्व में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में निकाला गया यह नगर कीर्तन शहर के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ गुरु जी के जन्म स्थान नौवी पातशाही गुरु के महल जा कर सम्पन हुआ, इस नगर कीर्तन में बड़ी गिनती में श्रद्धालुओ ने हिस्सा लेकर गुरु जी का आशीर्वाद  लिया और नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाई,  इस नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे, स्कूली बैंड, मिलट्री बैंड, गतका पार्टी, धार्मिक सभाए और विभिन्न सिख जत्थेबंदियों ने भाग लिया, गतका पार्टी ने आपनी कला के जोहर दिखाए, नगर कीर्तन में श्रद्धालू श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की सोने की पालकी के आगे-आगे चलते हुए सड़क की सफाई कर आपने आप को भाग्य-शाली समझा, जगह जगह पर स्वागती गेट और संगत के लिए लंगर का इंतज़ाम किया गया था, सारे बाज़ार के दूकान दार और आम लोग इस नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए नज़र आए, वहीं इस मौके पर सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जसविंदर  सिंह जी जो कि सुनहरी पालकी साहिब में सूबोधित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सेवा निभा रहे थे, उन्होंने विशाल आलौकिक नगर कीर्तन की जानकारी देते हुए इस मौके पर सब को गुरु की बाणी  पर चलने और इंसानियत का सन्देश दिया और सारी संगत को गुरु जी के बताये हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी

No comments: