Monday, November 07, 2011

एक दुसरे को गले मिल कर दी ईद की बधाई

अमृतसर में भी ईद का त्यौहार मनाया गया धूमधाम से   
      अमृतसर// 7 नवम्बर //रिपोर्ट व् तस्वीरें//गजिंदर सिंह किंग
  आज पूरे देश में ईद का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है, वहीँ गुरु नगरी अमृतसर में भी ईद की धूम रही. यहाँ के सुल्तानविंड इलाके में मुस्लिम भाई चारे ने ईद का त्यौहार बहुत ही श्रद्धा से मनाया. इस मौके पर नमाज़ अदा की गयी और उस के बाद खुतबा जारी किया गया.
     पूरे देश और दुनिया में आज मुस्लिम धर्म का सब से बड़ा त्यौहार ईद मनाई जाती है, वहीँ आज अमृतसर में सुलतान विंड इलाके में ईद गाह में मुस्लिम भाई चारे ने ईद का त्यौहार बडवे धूम-धाम से मनाई गई, इस मौके पर आज नमाज़ में हजारों की संख्या में लोगों ने इस नमाज़ में हिस्सा लेकर नमाज अदा कर सब लोगों ने एक दुसरे को गले मिल कर ईद की बधाई दी और लोगों ने एक दुसरे से मिल कर ख़ुशी ज़ाहिर की, इस मौके पर इमाम साहिब मुजामिल  हुसैन  कादरी ने  पूरे देश में लोगों से मिल-जुल कर रहने और शांति रखने का सन्देश दिया, उन्होंने आज के दिन की जानकारी देते हुए बताया, कि आज एक पवित्र दिन है, जिस दिन आज नमाज़ अदा करने से सारी  खुशियाँ प्राप्त होती है और यह हंसी और खुशी  के पैगाम वाला दिन होता है, उन्होंने इंसानियत के लिए देश में अमन और शांति का सन्देश दिया है और आज यहाँ पर ईद के पवित्र त्यौहार को मना रहे है और देश वासियों को उन्होंने इस ईद के अवसर पर ईद की मुबारकबाद दी.

No comments: