Friday, November 25, 2011

अपहरण हुआ लड़का ही निकला अपहरणकर्ता

लत को पूरा करने के लिए खुद ही रचा यह सारा षड्यंत्र 
          अमृतसर//24  नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग की ख़ास रिपोर्ट   
अमृतसर पुलिस ने 18 साल के अपहरण हुए लड़के रितिश की गुत्थी को सुलझा लेने का दावा किया है, इस पूरे प्रकरण में हैरान कर देने वाली बता यह है, कि अपहरण हुआ लड़का ही अपहरणकर्ता निकला, क्यों कि नशे की लत को पूरा करने के लिए उस ने यह सारा षड्यंत्र रचा 
          रितिश अमृतसर के हिन्दू कॉलेज का विद्यार्थी है, वह नशे का आधी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए रितिश ने आपने दोस्तों के साथ मिल कर एक खेल खेला, दरअसल जब कॉलेज से रितिश घर नहीं पहुंचा, तब घर वालों को रितिश के मोबाइल से एक फ़ोन आया, कि उन के बच्चे को किडनेप कर लिया गया है और उस की जान की कीमत ढाई लाख रूपए है, आनन् फानन में घर वालों ने पुलिस को सूचित किया, वहीँ इस पर पुलिस ने एक जाल बिछाया और अपहरण कर्ताओं  ने अमृतसर के कैंट रोड पर पड़े एक डस्टबीन में फैंकने को कहा, लेकिन बाद में अपहरण कर्ताओं ने इस पैसे को डस्टबीन की बजाये एक गोल चौक में फैंकने के लिए कहा, पुलिस ने यह पैसा गोल चौक में रख दिया और उस के बाद जब तीन लड़के वह बैग लेने आए पुलिस ने उन को गिरफ्तार कर लिया, जिस में से एक लड़का भागने में कामयाब हो गया, जिस में एक लड़का खुद अपहरण हुआ लड़का रितिश निकला और दूसरा उस का दोस्त रिंकल निकला और इन का तीसरा साथी मनु भागने में कामयाब हो गया, वहीँ पुलिस ने दो लड़कों रितिश और रिंकल को गिरफ्तार कर लिया, वहीँ इस मामले में रितिश की माँ रूती को आपने बेटे द्वारा अपहरण का खेल खेलने का पता लगा, तो उसका रो-रो कर बुरा हाल था, कि उस के बेटे ने ऐसा काम क्यों किया, इस मामले को शायद उस की माँ जिन्दगी तक भूल नही पाए गी, वहीँ पुलिस ने दो लड़कों रितिश और रिंकल को गिरफ्तार कर लिया है,वहीँ रिंकल का कहना है, कि उस ने यह सब कुछ आपने दोस्त रितिश के कहने पर ही किया है.
इस पूरे प्रकरण की जानकारी अमृतसर पंजाब पुलिस के कमिश्र्नर आर,एल मित्तल ने प्रेस वार्ता दौरान देते हुए बताया, कि पुलिस ने दोनों लड़कों के पास से एक पिस्तोल और 50 ग्राम स्मैक बरामद की है,  दरअसल रितिश नशे का आधी था और उस ने नशे की लत को पूरा करने के लिए यह साज़िश रची, फिलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले में यह जांच में जुट गयी है, कि इन लड़कों के पास जो कि कॉलेज के विद्यार्थी है, इन के पास पिस्तोल कहाँ से आई है और तीसरा लड़का मनु जो कि भागने के कामयाब हो गया था, पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापे-मारी की जा रही है.
 नशा इंसान को किस तरह गिरा देता है, जहाँ नशे की लत को पूरा करने के लिए एक लड़के ने आपने साथियो के साथ आपने आप का ही अपहरण कर लेता है और आपने ही घर वालों से फिरौती की रकम मांगता है , अब जरुरत है की हम आपने समाज में नशे की दल दल को दूर करे तान की कोई और युवक रितिश जैसा काम न कर.

No comments: