Sunday, November 06, 2011

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब बचाओ यात्रा पहुंची अमृतसर

पंजाब में गहराने लगा चुनावी रंग:जीत की दावेदारियां शुरू 
  अमृतसर//6 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग  
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह आज आपनी पंजाब बचाओ यात्रा के तहत अमृतसर पहुंचे, वहीँ यहाँ उन्होंने एक विशाल रैली को संबोधित किया और साथ ही प्रदेश की सरकार पर धावा बोल कर आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत की दावेदारी पेश की
       पंजाब आज-कल चुनावी रंग से रंगा हुआ है और वहीँ आज पंजाब बचाओ यात्रा के तहत आज कांग्रेस की यात्रा अमृतसर पहुँची, वहीँ जहाँ कैप्टन अमरिंदर सिंह का भव्य स्वागत किया गया,वहीँ एक विशाल रैली को संबोधित भी किया, जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि आज पंजाब में व्यापार खत्म हो रहा है जिस कारण पंजाब के आर्थिक  हालात खराब हो रहे है और यहाँ पर इंडस्ट्री खत्म हो चुकी है और मौजूदा सरकार ने पांच साल पंजाब को लूटा है,  साथ ही उन्होंने कहा, कि बादल परिवार गुंडों का परिवार है और यह बाप बेटा चोर है और चोर को चोर ही कहा जाता है  अगर मै कोई अपशब्द कहता हूँ तो बादल परिवार को इस लिए बुरा लगता है, कि वह चोर है, जिन्होंने पंजाब को लूटा है और जब हमारी कांग्रेस सरकार आयेगी, तो वह चुन-चुन कर पूरा हिसाब लेंगे, उन्होंने आपनी पंजाब बचाओ यात्रा बारे जानकारी देते हुए बताया, कि यह यात्रा पंजाब के बारे पंजाब के लोगों को जागृति  करने के लिए है और वह जिस कारण वह यह यात्रा कर रहे है 

इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आपनी पंजाब बचाओ यात्रा बारे पत्रकारों से बात-चीत करते हुए बताया, कि पंजाब बचाओ यात्रा पंजाब से अकाली दल को निकालने की यात्रा है और महंगाई और पेट्रोल तेल की बढ़ी कीमतों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि आज जो महंगाई बढ़ी है इस के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है और पेट्रोल की बढ़ी कीमते यह एक इंटर-नेशनल समस्या है, जिस कारण पेट्रोल की कीमते बढ़ी है और लीबिया में जो पेट्रोल की सप्लाई कम होने के कारण कीमतें बढ़ी है और जब पेट्रोल की सप्लाई ठीक हो गई तब हालात ठीक हो जायेंगे, उन्होंने जालंधर में जो कांग्रेस की रैली फ्लॉप हुई है उस के बारे उन्होंने कहा, कि उन्होंने जो वहां पर नोटिस दिया है इस से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और कहीं भी जरुरत होगी तो वह ऐसा करेंगे

No comments: