Wednesday, November 02, 2011

देश की अर्थ व्यवस्था को कमजोर करने की एक और साजिश बेनकाब

पकिस्तान की मालगाड़ी से पकड़ी दो लाख की जाली करंसी 
 अमृतसर//2 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग  
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली माल-गाडी को एक बार फिर तस्करों ने आपना निशाना बनाया है, पकिस्तान से आई माल-गाडी से आज कस्टम विभाग ने दो लाख की जाली करंसी बरामद की है, यह करंसी माल-गाडी के निचले हिस्से में चुम्बक के साथ चिपका कर रखी गयी थी
          देश की अर्थ व्यवस्थता को कमज़ोर करने की पकिस्तान की साजिश एक बार फिर सामने आई है. गौरतलब है की अभी हाल ही में सीमा पर भारी संख्या में जाली करंसी पकड़ी गई थी.
अब यह करंसी एक ट्रेन के रास्ते भारत आई है, पकिस्तान और भारत के बीच चलने वाली माल-गाडी जब आज भारत पहुँची, तब इस की रेमजिंग करते वक़्त कस्टम के अधिकारीयों को शक हुआ कि माल-गाडी के निचले हिस्से से कोई चीज़ रखी हुई है, जब तलाशी की गई, तो माल-गाडी के निचले हिस्से में चुम्बक के साथ चिपका कर दो लाख की जाली करंसी बरामद हुई, इस दौरान कस्टम विभाग के सहायक कमिश्रनर अटारी के वी.के. खोसला का कहना है कि आज जब 68 डाउन पकिस्तान से भारत आयी तब यह बरामदगी हुई. 
उन्होंने बताया कि उन को पिछले कुछ दिनों से उन को कुछ शक पद रहा था, कि उन को ट्रेन के  निचले हिस्से से कुछ संदिग्ध सामान मिल रहा था , जिस के चलते यहाँ पर सख्ती रखी गयी थी और जिस के तहत आज यह कामयाबी मिली है, उन्होंने बताया, कि जब यह रेमजिंग कर रहे थे, तब उन का एक अधिकारी घायल हो गया था और उन्होंने रेल के अधिकारीयों को उन्होंने एक विशेष रेल पिट बनाने के लिए कहा है, जिस से कि इस तरह आसानी से ट्रेन की रेमजिंग की जायेगी,  इस पूरे मामले में कस्टम विभाग ने ममला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
       फिलहाल अब देखना होगा, कि क्या हमारे अधिकारी उस व्यक्ति को पकड़ने में कामयाब हो पाते है, जो इस जाली करंसी के खेप को यहाँ से लेने के लिए आया था

No comments: