Wednesday, November 02, 2011

गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के पुन: निर्माण के लिए होगा संघर्ष

गुरचरन सिंह बब्बर फिर "पंथक संघर्ष"के मैदान में 
  अमृतसर//2  नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
आल इंडिया सिख कांफ्रेंस के प्रधान गुरचरन सिंह बब्बर ने नवंबर 1984 में ध्वस्त हुए हरिद्वार के गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के पुन:निर्माण के लिए संघर्ष शुरू करने का ऐलान किया है, यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया, कि इसके लिए 7 नवंबर को श्री दरबार साहिब से हरिद्वार तक रोष मार्च निकाला जाएगा 
        नवंबर 1984 में ध्वस्त हुए हरिद्वार के गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के पुन:निर्माण के लिए आल इंडिया सिख कांफ्रेंस के प्रधान गुरचरन सिंह बब्बर ने संघर्ष शुरू करने का ऐलान किया है, इसके लिए 7 नवंबर को श्री दरबार साहिब से हरिद्वार तक रोष मार्च निकाला जाएगा,यह मार्च अमृतसर से शुरू होकर लुधियाना पहुंचने के बाद रात्रि ठहराव करेगा. 
आठ को लुधियाना से चलकर पटियाला में विश्राम होगा, मार्च 9 को पटियाला से यमुनानगर पहुंचेगा, इसी दिन पाऊंटा साहिब होते हुए वाया देहरादून 10 नवंबर को हरि की पौड़ी हरिद्वार पहुंचेगा, जहा हजारों सिख हरिद्वार में विरोध प्रदर्शन करेंगे, आल इंडिया सिख कांफ्रेंस के प्रधान गुरचरन सिंह बब्बर ने प्रेस वार्ता दौरान यह जानकारी देते हुए बताया, कि कुछ माह पहले उत्तराखंड सरकार से संपर्क करने पर जिला प्रशासन ने तीन माह में काम शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन निर्धारित समय के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया, ऐतिहासिक गुरुद्वारा 450 वर्ष पुराना है, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन नामधारी सिंह भी मसला सुलझाने में असफल रहे हैं, उन्होंने कहा, कि इस काम के लिए जनमत जुटाने की आवश्यकता नहीं हैं, जब कि प्रशासन और अन्य सिख संगठन जनमत की मांग कर मामला उलझा रहे हैं, उन्होंने एस,जी,पी,सी और कौम से मार्च में शमूलियत करने की अपील की है

No comments: