Monday, October 10, 2011

धूमधाम से मनाया गया धनं धनं श्री गुरू रामदास जी का प्रकाश पर्व


सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में हुयी दीपमाला 
आतिशबाजी में भी दिखा श्रद्धा और प्यार का जोश 
            अमृतसर 9 अक्टूबर  गजिंदर सिंह किंग:   
सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु राम दास जी  के प्रकाश पर्व के  दिन आज सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में दूर-दूर से आये श्रद्धालुओ ने  इस पवित्र दिवस पर  गुरु घर में नमस्तक होकर माथा टेका और गुरु घर से आशीर्वाद ले कर खुशियाँ प्राप्त की, वही इस उपलक्ष्य में आज  सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में दीपमाला की गई और शाम के वक़्त रहि-रास पाठ की समाप्ति  के बाद यहाँ पर आशितबाजी चलाई गई, जो कि खूबसूरत नजारा  देखने लायक था और  श्रद्धालुओ ने दीपमाला व  आतिश का नजारा देख  आपने-आप को बहुत भाग्यशाली समझा  
सिखों के चोथे गुरु श्री गुरु राम दास जी  के प्रकाश पर्व पर  आज सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में दूर-दूर से आये श्रद्धालुओ ने  इस पवित्र दिवस पर लम्बी लाइनों में खड़े होकर गुरु घर में नमस्तक होकर माथा टेका और गुरु घर से आशीर्वाद ले कर खुशियाँ प्राप्त की, वही इस उपलक्ष्य में आज  सच्च्खंड श्री हरि मंदिर के सरोवर की चारो परिक्रमा पर श्रद्धालुओ द्वारा दीप और मोमबतिया जलाई गई थी, शाम के वक़्त रहि-रास पाठ की समाप्ति के बाद शरो मणी  गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की तरफ से सच्च्खंड श्री हरि मंदिर की लाइटों से सजवाट कर दीपमाला और खूबसूरत  आशितबाजी चलाई गई, जोकि खूबसूरत नजारा  देखने लायक थी
इस मौके पर इस नज़ारे को देख कर श्रद्धालुओ ने आज के दिन के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि आज हम  सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब के दर्शन कर और श्री हरि मंदिर साहिब की दीपमाला व्  आशितबाजी का नजारा देख  आपने-आप को बहुत भाग्यशाली समझते है, इस अलोकिक नजारा देखने के लिए देश विदेश से आए लोगो का कहना है, कि इस तरह का अलोकिक नजारा कही देखने को नही मिलता, वहीं इस अलोकिक नाजारो को देख कर ऐसा लग था,कि आकाश में कोइ पटाखों की वर्ष हो रही हो,  सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के उपर पटाखों की दस्तक एक अदभुत नजारा पेश कर रही थी, वहीँ दूर दूर से लोग यहाँ आ कर इस अलोकिक नज़ारे को देख रहे थे और गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त कर रहे थे , हर कोई इस आतिश बाज़ी को ले कर आपने आप को भाग्यशाली बता रहा था 

No comments: