Saturday, October 08, 2011

अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व का उत्सव शुरू

 बहुत ही धूमधाम से निकाला गया विशाल नगर कीर्तन
         अमृतसर 8 अक्टूबर (गजिंदर सिंह किंग)
सिखों के चौथे गुरु और अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन पांच प्यारों के नेतृत्व में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सोने की पालकी पर सूबोधित कर निकाला गया, जो कि शहर के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ वापस श्री हरमंदिर साहिब में सपन्न हुआ, रास्ते में नगर कीर्तन का समूह संगत ने उत्साह के साथ स्वागत किया और छोटे हवाई जहाज द्वारा  पुष्पवर्षा की गई.
 इस नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे, स्कूली बैंड, मिलट्री बैंड, गतका पार्टी, धार्मिक सभाए और विभिन्न सिख जत्थेबंदियों ने भाग लिया, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया,. 
रास्तों में गुरु की प्यारी विभिन्न सिख जत्थेबंदियों की ओर से गतका के करतब दिखा कर सिख संगत को निहाल किया, इस मौके पर शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर  देश विदेश की समूह संगत को बधाई दी 
सिखों के चौथे गुरु गुरू रामदास जी का प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा और विश्वास के साथ रविवार को मनाया जा रहा है  और  एक दिन पहले इस मौके  शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से एक विशाल नगर कीर्तन नगर श्री अकाल तख्त साहिब से पांच प्यारों के नेतृत्व में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सोने की पालकी पर सूबोधित कर निकाला गया, जो कि शहर के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ वापस श्री हरमंदिर साहिब में सपन्न हुआ, छोटे हवाई जहाज द्वारा  पुष्पवर्षा भी की गई, इस मौके पर शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने नगर कीर्तन बारे जानकारी दी और श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर  देश विदेश की समूह संगत को बधाई दी 
इस नगर कीर्तन में स्कूली बैंड, मिलट्री बैंड, गतका पार्टी, धार्मिक सभाए  और विभिन्न सिख जत्थेबंदियों ने भाग लिया, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया, रास्तों में गुरु की प्यारी  विभिन्न सिख जत्थेबंदियों की ओर से गतका के करतब दिखा कर सिख संगत को निहाल किया,यह नगर कीर्तन शहर के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ फिर सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में संपन्न हुआ, 
इस पावन मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर  देश विदेश की समूह संगत को बधाई देते हुए सब लोगों से अपील की,  कि जो हमारे गुरु जी ने शिक्षा दी है, उस शिक्षाओं को मानना  चाहिए और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की विचार धारा से जुड़ना चाहिए  

No comments: