Saturday, October 29, 2011

17 किसान जत्थेबंदियो ने किया प्रदेश भर में रेल रोको आन्दोलन

किसान आज देशभर में आत्महत्या करने पर मजबूर 
  अमृतसर//29 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
पंजाब में आज 17 किसान जत्थेबंदियो ने प्रदेश भर में रेल रोको आन्दोलन किया, जिस के तहत किसानो ने आपनी मांगो को ले कर पंजाब में तीन घंटे रेल यातायात को रोका, वहीँ किसानो ने रेल लाइनों पर बैठ कर धरना और प्रदर्शन देश की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया
         अमृतसर स्टेशन पर आज 17 किसान जत्थेबंदियो ने आपनी मांगो को ले कर रेल लाइनों पर बैठ कर धरना और प्रदर्शन देश की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया, वह किसान जो की पूरे देश के पेट भरते है, लेकिन आज यह किसान बढ़ती हुई महंगाई और सरकार की अनदेखी का शिकार हुआ है, जिस के चलते वह आज सड़कों पर उतर कर रेल लाइनों पर आ गया है,, दरअसल इन की मांग है, कि बढ़ती महंगाई ने इन का किसानी से मुनाफा खत्म कर दिया है और जीना मुश्किल हो गया है. 

किसान आज देश में आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है, वहीँ इन की मांग है, कि किसानी में इस्तेमाल होने वाली खादों के ऊपर से सरकार ने आपनी सब्सडी खत्म कर दी है, जिस के कारण इन खादों के दाम तीन गुना हो गए है, साथ ही पिछले कुछ समय में जो देश में महंगाई बढ़ी है, उस हिसाब से उन की फसलों के समर्थन मूल्य नहीं बढ़े, जिस कारण वह आज यहाँ पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है, साथ ही उन का कहना है, कि जो केंद्र सरकार ने उन को 4 % की ब्याज दर से कर्जा देने की मांग की थी, वह उस को पूरा नहीं कर रही और जो राज्य सरकार गोबिंदपुरा में 91 एकड़ ज़मीन सरकार वापिस नहीं कर सके, जिस के चलते वह आज यहाँ पर प्रदर्शन कर रहे है, आज सरकार जो मंडियों में आपनी फसल देने आते है तो सरकार उस फसल की लिफ्टिंग तक करवाने में असमर्थ है और आज वह यह सन्देश देश की राज्य सरकार और केंद्र सरकार को दे रहे है, जिस के चलते उन्होंने पूरे पंजाब में 1 बजे से ले कर 4 बजे तक रेल रोको आन्दोलन किया है और अगर उन की मांग को न माना गया, तो वह इस प्रदर्शन को और तेज करेंगे 
वहीँ इस मौके पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहाँ पुलिस भी मौजूद थी, अमृतसर के ए,डी,सी,पी-2 नरेश शर्मा का कहना है, कि आज पूरे पंजाब में किसान अपनी मांगों को ले कर प्रदर्शन कर रहे है, जिस के तहत वह आज तीन घंटे का रेल रोको आन्दोलन के तहत अमृतसर स्टेशन पर रेल लाइनों पर बैठे है और यहाँ पर पुलिस के द्वारा कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किये गए है, ताकि यहाँ पर किसी तरह का कोई नुक्सान न हो सके 
       फिलहाल महंगाई के डंक ने आज इन किसानो को रेल लाइनों पर आने को मजबूर कर दिया है, अब देखना यह होगा, कि किसानों के इस दर्द को सरकार कितनी गभ्भीरता से लेती है, जिस से की देश का पेट भरने वाला किसान भर पेट रोटी खा सकेगा

No comments: