Tuesday, September 06, 2011

धार्मिक मामलों में दखल के खिलाफ रोष तेज़


यूथ अकाली दल ने फूंका कैप्टन अमरेंदर सिंह और वकील हर भगवान् सिंह का पुतला 
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर में आज यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन  अमरेंदर सिंह और वकील हर भगवन सिंह का पुतला फूंका गया, यूथ अकाली दल कहना है, कि जो पिछले दिनो शरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में सहजधारी सिखों के  नोटीफिकेशन को लेकर विगंता डालने का प्रयास किया गया था,  उस के लिए यह लोग जिम्मेदार है, इस लिए इस के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन  अमरेंदर सिंह और वकील हर भगवन सिंह का पुतला फूंका गया. 
अमृतसर के हाल बाज़ार के बाहर यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने सहजधारी सिखों के  नोटीफिकेशन  को लेकर विगंता डालने का प्रयास के विरोध पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन  अमरेंदर सिंह और वकील हर भगवन सिंह का पुतला फूंका गया, दरअसल सहजधारी सिखों के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में वोट डालने के सवाल को ले कर पंजाब में राजनीति गरमा गई है, पहले एक आदेश में जहाँ सहजधारी सिखों को शरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में वोटे डालने की इजाज़त दी गयी थी, लेकिन बाद में यह आदेश वापिस ले लिया गया, वहीँ अब इस के ऊपर राज्य की सता धारी पार्टी अकाली दल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है,  अमृतसर अकाली दल के प्रधान उपकार सिंह संधू और अकाली दल, लीडर ने जानकारी देते हुए बताया, कि कांग्रेस  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में रुकावट बन रहे है और कैप्टन अमरेंदर सिंह इस के लिए जिम्मेदार है और जो पिछले दिनो पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में जो एक याचिका अमरेंदर सिंह के कहने पर वकील हरभगवान सिंह ने दाखिल की थी, वेह उस का विरोध करते है, उन का कहना है, कि आज पंजाब में कांग्रेस की सरकार बौखला गयी है और चुनाव को आगे करने की कोशिश की गई थी, साथ ही उन का कहना है, कि वह कांग्रेस की इस हरकत की निंदा करते है, जिस के चलते वह आज यहाँ पर एकत्रित हुए है, और उन्होंने कांग्रेस का पुतला फूंका है और वह यह मांग करते है की जिन्होंने यह साज़िश की है, वहीँ इन दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये.