Sunday, September 25, 2011

नशीले पदार्थों के तस्कर लगातार सरगर्म


स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल ने पकड़ी 30 करोड़ की हेरोइन  
 अमृतसर: 25  सितम्बर: (गजिंदर सिंह किंग) 
पंजाब के स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने एक तस्कर को 6 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया, दरअसल जब पुलिस टीम ने इन को पकड़ने के लिए गयी, तब इस ने पुलिस टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, तकरीबन एक घंटे की मुठभेड के बाद इस को गिरफ्तार किया गया.
नशीले पदार्थों के ये तस्कर इतने बेखुअफ़ थे की इन लोगों ने पुलिस पर गोली चलाने में भी कोई हिचक्चाहत महसूस नहीं की.
पकिस्तान की तरफ हेरोइन की तस्करी का यह एक नया मामला सामने आया है, जब पंजाब के खुफिया विभाग के स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल ने एक व्यक्ति को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया, दरअसल पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली, कि आज सुबह एक व्यक्ति चीचा भकना रोड पर हेरोइन की खेप किसी को देने के लिए आ रहां है, पुलिस ने सारी खबर का बारीकी से पता लगाने के बाद अपना जाल बिछाया.
जब आरोपी तस्कर दरबारा सिंह मोटर साइकिल पर सवार हो कर आ रहा था तो  पुलिस ने वहां पर नाका लगा कर जब उस को पकड़ने की कोशिश की, तब तस्कर दरबारा सिंह ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही तकरीबन एक घंटे तक चली, फायरिंग के बाद  एक तस्कर दरबारा सिंह को गिरफ्तार कर लिया और इन का दूसरा साथी हरजिंदर सिंह जो कि  एक बड़ा तस्कर है, वहां से भागने में सफल हो गया , वहीँ पुलिस ने पकड़े हुए तस्कर के पास से 6 किलो हेरोइन एक पाकिस्तानी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद की  है.
पंजाब के स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल के ऐ,आई,जी कौस्तुब शर्मा का कहना है, कि आरोपी दरबारा सिंह के सम्बन्ध पकिस्तान के एक बड़े तस्कर कला मसीह के साथ है और कला मसीह को स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल की गिरफ्त में है साथ ही दरबारा सिंह आपने इलाके में छोटी छोटी मात्र में हेरोइन बेचता था और मई के महीने में यह तकरीबन दस किलो हेरोइन की खेप पकिस्तान से भारत में भेज चूका है, 
उन्होंने कहा, कि  दरबारा सिंह पर पहले कोई ऐसा मामला दर्ज नहीं है, उसके पास से जो पिस्तौल मिली है, वह पकिस्तान की अच्छी क्वालिटी की बनी हुई है, साथ ही उन्होंने कहा, कि इस का एक साथी हरजिंदर सिंह वहां से भागने में सफल हो गया और जल्द ही उस की गिरफ्तारी की जायेगी और पकड़े तस्कर के पास से 6 किलो हेरोइन, एक पकिस्तानी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है और पकड़ी गई हेरोइन की अंतर राष्ट्रीय बाज़ार में 30 करोड़ रूपए कीमत है
           
         फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर सीमा पार से तस्करी के नेटवर्क का भांडा-फोड़ किया है, जहाँ पैसों का लालच दे कर सीमा पार के तस्कर भारत में नशे के जाल को बिछा रहे है और दरबारा सिंह जैसे लोग चंद पैसों की खातिर इस तरह की स्मगलिंग की गतिविधियों को अंजाम देते है.
            

No comments: