Wednesday, September 07, 2011

अमृतसर में ब्रह्मा कुमारी भवन के प्रमुख सेवादार पर हमला

अमृतसर : ब्रह्मा कुमारी मिशन सदाचार और शांति के मार्ग की बात करने वाला संगठन रहा है.   देश के बहुत से अन्य भागों की तरह अमृतसर में भी यह सन्गठन कई दश्कों से सक्रिय है करीब ३५ वर्ष पूर्व इनका सेंटर दरबार साहिब और जलियांवाला बाग़ की तरफ जाती सडक पर स्थित धर्म सिंह मार्किट में सब से निचली मंज़िल पर हुआ करता था. दूध जैसे सफेद वस्त्र, चेरे पर चमक, आंखों में अपनी तरफ खींच लेने वाली रौशनी, बातों में आत्म विशवास और किसी को भी अपना बना लेने वाली जादू भरी सदाचारी मुस्कान..... वहां जाना, उनके पास बैठना अच्छा अच्छा लगता. 
कर्म फल और जीवन मरण के चक्र का गणित तस्वीरों के ज़रिये बहुत ही अच्छी तरह समझाने वाले इस सन्गठन पर आतंकवाद के दिनों में भी शायद कभी कोई हमला नहीं हुआ.  आज कल चल रहे समय को कलियुग न कह कर संगम युग मानने वाले इस मिशन में अक्सर समझाया जाता है कि अब स्वच्छ व सदाचारी बन कर उस नए सतियुग के स्वागत की तैयारी करने का काम पहल के आधार पर करना चाहिए. मेडिटेशन की जिस कला को आज बड़े बड़े योग शिविर लगा कर सिखाया जाता है, अंग्रेजी इलाज प्रणाली में काम करते जाने माने डाक्टरों की तरफ से भी जिस मेडीटेशन की सिफारिश की जाती है उसे यह सन्गठन आज से दश्कों पूर्व सिखाया करता था. इस तरह के सन्गठन से सबंधित कार्यकर्ता पर हमले की खबर ने सब को चौंका दिया है.ब्रह्माकुमारी मिशन से सबंध रखने वालों को इस हमले की खबर से गहरी चिंता भी हुई है. गहरा दुःख भी पहुंचा है. ख़बरों के मुताबिक  ब्रह्माकुमारी विश्व शांति भवन वेरका बाईपास के प्रमुख सेवादार व शहर के प्रसिद्ध व्यापारी निर्मल सुरेका पर हमलावरों ने सोमवार रात को तेजधार हथियारों से हमला किया. खबर के मुताबिक निर्मल गंभीर इस हमले में रूप से घायल हो गए. उनको घायल अवस्था में तुरंत एस्कार्ट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. घायल निर्मल सुरेका ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे वरना कार नंबर (पीबी-०२बीबी-५०४७) पर सवार होकर बटाला रोड स्थित अपने घर आ रहे थे कि विश्व शांति भवन वेरका बाईपास के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर दी. इसके बाद युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. शोर मचाने पर जब आसपास के लोग एकत्रित हुए तो तीनों हमलावर फरार हो गए. हमले के दौरान निर्मल की टांग टूट गई है. उनके बाजू, हाथ व पैरों पर भी चोट लगी है. व्यापारी यूनियन के जिला प्रधान व पूर्व पार्षद कृष्ण कुमार कुक्कू ने घटना की निंदा की है. उन्होंने अस्पताल पहुंच कर निर्मल का हालचाल जाना. निर्मल पर हुए हमले के बाद ब्रह्मा कुमारी भवन से जुड़े लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने कामना भी की है. अब देखना होगा की हमला करने वाले यह लोग थे ? एसजीपीसी चुनावों के दिनों में यह हमला किसी साजिश के कारण हुआ या फिर किसी रंजिश के कारण ?

No comments: