Wednesday, September 14, 2011

सरदार बादल अपने टी,वी चैनल पर बहस कर के देख लें


चुनावी जंग तेज़:सरना ने अमृतसर पहुंच कर दी चुनौती      
          अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग की ख़ास रिपोर्ट   
पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनावी जंग जोरों पर है. इस लिए इन चुनावों के चलते आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है, दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने  एक बार फिर अकाली दल बादल पर अपना निशाना साधा और कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के पास केवल राजनैतिक मुद्दा है न कि धार्मिक मामलों या फिर एसजीपीसी का कोई मुद्दा.इस मामले पर मुख्यमन्त्री प्रकाश सिंह बादल को खुली चुनौती देते हुए उन्होंने साफ कहा कि वह किसी समय अपने टी,वी चैनल पर आमने -सामने बैठ कर बहस कर के देख ले. गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 18 सितम्बर को चुनाव होने जा रहे है इस लिए यह चुनावी जंग अपनी चरम सीमा पर है.
 दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने एक प्रेस वार्ता के दौरान आज पंजाब की सत्ता धारी पार्टी अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा, कि पंजाब में इस बार पंथक मोर्चे कि तरफ से भी इस चुनाव में उम्मीदवार खड़े किये गए है और पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के पास हमारे प्रत्याशियों का मुकाबिला करने के लिए कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है.  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि श्री बादल और उनकी टीम के पास केवल राजनैतिक मुद्दा है, उन्होंने कहा, कि वह केवल आटा-दाल की बात कर रहे है और पंथक मोर्चे को कांग्रेस का एजेंट बता रहे है,  उन्होंने कहा, कि वह बी,जे,पी और आर,एस,एस, के एजेंट हैं और उनके द्वारा ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर बी,जे,पी और आर,एस,एस, का कब्जा बहुत पहले से ही हुआ हुआ है.   वह शुरू से ही अकाली नही है, वह सिख कौम को खत्म करने में तुले हुए है, लेकिन हम उन्हें कामयाब नही होने देगे और हमारी पार्टी एसजीपीसी के  चुनावों में शानदार जीत हासिल करेगी, उन्होंने कहा, कि चुनाव कमिश्र्नर के पास जो उनके विरुद्ध शिकायते गई है, उसके विरुद्ध कारवाई होनी चाहिए नही तो आने वाले दिनों में सिख कौम में रोष देखने को मिलेगा, जिसके जिम्मेदार पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल होगे, उन्होंने इस चुनाव बारे कहा, कि हमारी लड़ाई धर्म बचाने के लिए है और उनकी लड़ाई दुबारा सता हासिल करने की है, उन्होंने अपनी  पार्टी के लिए लोगो से वोट मांगने की अपील भी की. 
    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के चुनाव लड़ रहे पंथक दल के उम्मीदवार प्रदीप सिंह वालिया ने अकाली दल के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बताया कि अकाली दल एसजीपीसी के चुनाव जीतने के लिए अपनी पार्टी के अफसर लगा रहा है जिसका सबूत हमारे पास है.

No comments: