Thursday, September 15, 2011

गुरुधामों की ज़मीनों के गबन का मामला गरमाया

रघुबीर सिंह राजासांसी ने मांगा मक्कड़ से जवाब 
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग: 
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेठी के चुनाव अब आखिरी चरण में हैं. इस नाज़ुक मौके पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला और तेज़ हो गया है. पंथक मोर्चा के उम्मीदवार रघुबीर सिंह राजासांसी ने एसजीपीसी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ पर निशाना साधाते हुए कहा कि वह 16 तारीख को श्री अकाल तख्त साहिब में 2  घंटे के लिए अवतार सिंह मक्कड़ का इंतज़ार करेंगे, ताकि जमीनों के गबन की बात स्पष्ट हो सके.  उनहोंने कहा कि अवतार सिंह मक्कड़ गुरुधामों की जगह  प्राइवेट ट्रस्ट को दे रहे है, जोकि गुरुद्वारा एक्ट के खिलाफ है और अवतार सिंह मक्कड़ उन के सवालों का जवाब दें तन कि साडी बात संगत के सामने आ सके. 
       शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को ले कर प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ पर मोर्चा खोलते हुए राजासांसी से पंथक मोर्चा के उम्मीदवार रघुबीर सिंह राजा सांसी ने यह सारा मामला मिडिया के सामने रखा. एक विशेष प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह गुरुद्वारा साहिब की ज़मीन को निजी ट्रस्ट के हवाले कर रहे हैं.  उनहोंने कहा कि अवतार सिंह मक्कड़ कि तरफ से गुरुधामों की जगह  प्राइवेट ट्रस्ट कोइस तरह जमीन दिया जाना  गुरुद्वारा एक्ट के खिलाफ है, उन्होंने कहा, कि पिछले आठ साल से जो गुरुधामों की ज़मीनों का गबन हो रहा है, उसके लिए अवतार सिंह मक्कड़ से जवाब लेने के लिए वह 16 तारीख को सुबह 10  बजे से ले कर 12  बजे तक श्री अकाल तखत साहिब में अवतार सिंह मक्कड़ का इंतज़ार करेंगे, ताकि अवतार सिंह मक्कड़ वहां आ कर उन के सवालों का जवाब दे सके, उन्होंने कहा कि जो आंकड़े अवतार सिंह मक्कड़ दे रहे है वह बिलकुल गलत है, जिस के चलते वह श्री अकाल तख्त साहिब में उन का इंतज़ार करेंगे, और वह सारे पैसों का हिसाब-किताब उनके सामने रखना चाहते है.

No comments: