Monday, August 08, 2011

अमृतसर मे भारी बारिश मकान गिरा, मा-बेटी मलबे मे दबी


 अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग   
अमृतसर में आज सुबह से ही लगातार भारी बारिश होने के कारण अमृतसर के गुरुद्वारा गुरु के महल के पास इलाके में एक पुराना मकान ढह जाने से घर के अंदर रहने वाली माँ-बेटी मकान के मलबे में दब गई, प्रशासन द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर मलबे में दबी  माँ-बेटी दोनों निकालने की कोशिश की जा रही है, जब कि परिवार का मुखिया और उसका बेटा घर से बाहर होने के चलते बच गए. भारी बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य कर्मीयो को परेशानी का समना करना पड़ रहा है
       अमृतसर में आज सुबह से ही लगातार भारी बारिश होने के कारण कुदरत की मार ने इस जगह पर ऐसा कहर ढाया  है, कि सुबह से ही लगातार हुई भारी बारिश के चलते  अमृतसर के गुरुद्वारा गुरु के महल के पास इलाके में एक पुराना मकान ढह जाने से माँ-बेटी दोनों मकान के मलबे में दब गई, जब कि मकान का मालिक नरेश खन्ना मकान ढह जाने से पहले सुबह मंदिर में माथा टेकने गए थे और उनका बेटा घर से बाहर बारिश में   नहा रहा था, जिसके कारण वह दोनों बच गए. वहीँ इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा 
मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया,  लेकिन शहर की तंग गलियाँ और लगातार भारी बारिश के चलते बचाव कार्यों में प्रशासन को भारी दिक्कतो  का सामना करना पड़ रहा है, वहीँ इस मौके पर मकान मैल्क नरेश खन्ना ने बताया कि आज जब मैं अपने घर से मंदिर गया हुआ था तब मुझे पता चला कि उनका मकान ढह गया है और उनकी बेटी और पत्नी मलबे के नीचे आ गयी है और उनका बेटा बारिश में घर से बाहर नहा रहा था, जिस कारण वह बच गया. जब उन्होंने आकर देखा तो सारा मकान  मलबे में तब्दील हो चुका था
      वहीँ इस मौके पर बचाव अधिकारी दल के मुखिया तरलोचन सिंह ने बताया, कि भारी भारिश के कारण यह मकान गिर गया है और उनके द्वारा बचाव  और राहत कार्य चलाया जा रहा है, जब कि भारी बारिश और तंग गलियों के कारण राहत और बचाव कार्य में भारी परेशानी हो रही है.  उन्होंने बताया कि घर के मलबे में माँ-बेटी फंसी हुई है और यहाँ पर विभाग द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है और भारी बारिश के कारण राहत कार्य में परेशानियो के चलते दोनों को कितने समय में निकाला जायेगा यह कह पाना मुश्किल है
      उधर मौके पर प्रशासनिक अधिकारीयो की देख रेख में यह बचाव कार्य चलाया जा रहा है, इस बारे में बात करते हुए अमृतसर की तहसीलदार  विनय शर्मा ने बताया, कि उन्हें सूचना मिली थी, कि यहाँ पर एक मकान गिर गया है और उन्होंने तुरंत करवाई करते हुए प्रशासनिक सेवा दल को यहाँ पर भेजा और राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि माँ-बेटी मलबे के नीचे दबी हुई है और उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है

No comments: