Tuesday, August 02, 2011

अमृतसर सेंट्रल जेल में युवक की मौत


  लोगो ने सड़क जाम कर किया  प्रदर्शन
       अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग)  
अमृतसर सेंट्रल जेल में एक युवक की मौत के बाद गुसाए उसके परिजनों और लोगों ने अमृतसर के चौक रत्तन सिंह की सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और सारा बाजार बंद करवाया, इस मामले में जब पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस द्वारा उन्हें इस मामले में जांच कर करवाई करने का भरोसा दिया गया.  अमृतसर के चौक रत्तन सिंह इलाके का रहने वाला बावा नाम का युवक जिसका किसी मामले को लेकर अपने इलाके के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था और यह मामला थाने जा पहुंचा और पुलिस ने बावा नाम के इस युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया और देर रात इस युवक की जेल में मौत हो गई, आज जब इस युवक के परिवार वालों को बावा की मौत का पता चला तो उन पर सदमे का पहाड़ आ गिरा, उसके परिवार वालों का गुस्सा सातवे आसमान पर जा चढ़ा और गुस्से में उन्होंने रतन सिंह चौक का सारा बाजार बंद करा दिया और रोड जाम कर प्रदर्शन किया, जब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो इन्होने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, इस मामले की जानकारी देते हुए मृतक के पडोसी  सोमनाथ ने बताया, कि उनका किसी बात को लेकर मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था और मामला पुलिस के पास पहुंचा, पुलिस ने बावा को पकड़ कर जेल भेज दिया, उधर जिन लोगों से बावा का झगड़ा हुआ था, उन्होंने बावा को ठोकने की बात कही और कल देर रात बावा की जेल में मौत हो गयी, इस बारे में पूछना चाहते हैं कि क्या बावा जब बावा यहाँ से ठीक-ठाक गया था तो उसे दो दिन में ही ऐसा क्या हुआ कि उसकी मौत हो गयी, उन्होंने मांग की, कि उन्हें इन्साफ दिलाया जाये और जिन्होंने बावा को मारा है, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कारवाई की जाये, उधर बावा की पत्नी सोनिया का रो-रो कर बुरा हाल है, वह इस सदमे से पत्थर सी हो गयी है, बावा के मौत के बाद उसके छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गये हैं और वह भी इन्साफ की मांग कर रही है 
        उधर इस मामले को सुलझाने पहुंची पुलिस  थाना प्रभारी  हरीश बहल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, कि बावा पर मामला दर्ज हुआ था और उसे जेल भेजा गया था जहाँ उसकी मौत हो गयी, मौत की न्यायिक प्रकिया के तहत कारवाई की जा रही है और इस जांच के बाद ही मृतक की मौत कैसे हुई है, इसका पता चल पायेगा,  उधर बाजार बंद करवाने के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, कि यह लोग मृतक की मौत का कारण पूछ रहे हैं और कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा

No comments: