Friday, August 12, 2011

शिरोमणी अकाली दल बादल को मिली पहली कामयाबी


भिखीविंड की सीट पर बिना मुकाबिला विजय 
अमृतसरसे गजिंदर सिंह किंग  
आप इसे किस्मत भी कह सकते हैं, भगवान् की मेहरबानी भी और  लोकप्रियता का रिकार्ड भी कुछ लोग चुनाव में उतरते ही कामयाब हो जाते हैं. इस तरह की नयी खबर आयी है अमृतसर से जहाँ भिखीविंड की सीट पर खड़े शिरोमणी अकाली दल बादल के उम्मीदवार भाई मंजीत सिंह बिना किसी मुकाबिले के ही जीत गए हैं.         
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के ऐलान के बाद कल तक सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामंकन-पत्र भर दिए और आज इसके नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं, तरनतारन के क़स्बा भिखीविंड की चुनावी सीट पर खड़े शिरोमणी अकाली दल बादल के प्रत्याक्षी के सामने कोई भी उम्मीदवार नहीं खड़ा हुआ, जिसके एवज में भिखीविंड की सीट पर खड़े शिरोमणी अकाली दल बादल के उम्मीदवार भाई मंजीत सिंह बिना किसी विरोधी के जीत गए, अपनी जीत के बाद आज उन्होंने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में पहुँच कर सबसे पहले गुरु घर में माथा टेक कर गुरु का आशीर्वाद लिया और शुकराना अदा किया 
       शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों द्वारा इस चुनाई जंग में अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किये गए थे और कल तक सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामंकन-पत्र अपने-अपने इलाके के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुँच कर भर दिए थे, आज इसके नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं और इस चुनाव में पहली जीत का सेहरा शिरोमणी अकाली दल बादल के गले में पड़ गया है, शिरोमणी अकाली दल बादल के तरनतारन के क़स्बा भिखीविंड की चुनावी सीट पर खड़े शिरोमणी अकाली दल बादल के प्रत्याक्षी के सामने कोई भी उम्मीदवार
नहीं खड़ा हुआ, जिसके कारण भिखीविंड की सीट पर खड़े शिरोमणी अकाली दल बादल के उम्मीदवार भाई मंजीत सिंह बिना किसी विरोधी के जीत गए, अपनी जीत दर्ज करने के बाद आज उन्होंने सबसे पहले सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में पहुँच कर गुरु घर में माथा टेक कर गुरु का आशीर्वाद लिया और गुरु का शुकराना अदा किया, उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह सच्च्खंड की परिक्रमा की और गुरु के सामने माथा टेक कर अरदास कर गुरु का शुकराना अदा किया, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए तरन-तारन के क़स्बा भिखीविंड की सीट से निर्विरोध जीते शिरोमणी अकाली दल, बादल के उम्मीदवार भाई मंजीत सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, कि यह सीट शिरोमणी अकाली दल की पहली विजय है और आगे भी इसी तरह की उम्मीद है, उन्होंने कहा, कि वह आज गुरु का शुकराना अदा करने यहाँ पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि उनकी सीट पर जीत लोगों ने कुर्बानियों और जेलों का मान रखा है और वह अन्य पंथक जत्थेबंदियों के उम्मीदवारों स अपील करते हैं, कि वह अपने मन-मंदिर में झांक कर देख ले और यह कमेटी बहुत कुर्बानियों के बाद होंड में आई है और कांग्रेस द्वारा इस कमेटी को खत्म करने की साजिश रची जा रही है और कुछ लोग उसके इशारे पर ऐसा कर रहे हैं. वह अपील करते हैं, कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावो में सिख कौम के चढ़ती कला और उसे ऊँचा उठाने के मकसद के लिए साजिश रचने वाले कोग पीछे हट जाएँ.

No comments: