Friday, August 19, 2011

अन्ना हजारे के समर्थन में एकमत हो कर उठा पूरा पंजाब


 सत्ताधारी  पार्टी शिरोमणि अकाली दल भी मैदान में 
 अमृतसर से गजिंदर सिंह  
अन्ना हजारे के समर्थन में अब पंजाब की सत्ताधारी  पार्टी शिरोमणि अकाली दल भी पूरे जोशो खरोश के साथ खुल कर उतर आयी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ उमड़ कर कर आ रहे जन सैलाब का साथ देते हुए आज पंजाब के लोगों ने भी जोर शोर से आवाज़ बुलंद की, जिस के चलते आज शिरोमणि अकाली दल ने पूरे पंजाब में दो  घंटे का धरना प्रदर्शन किया और केंद्र की सरकार पर खुल कर निशाना साधा और कहा कि अन्ना के खिलाफ कार्यवाही गलत है और भ्रष्टाचार के विरुध  जब जेल भरो आन्दोलन हुआ तो उसमें सब से पहला जत्था अमृतसर से जाएगा. गौरतलब है की आपातकाल में भी अमृतसर की पावन भूमी पर नए रिकार्ड कायम हुए थे. 
अन्ना हजारे जहाँ आज राम लीला मैदान में अनशन करने जा रहे है और देश में उन को आपना समर्थन देने वालों की संख्या भी दिन प्रति दिन बढती जा रही है, जिस के चलते आज पंजाब की सताधारी पार्टी शरोमानी अकाली दल ने पूरे पंजाब में दो घंटे का विशाल धरना प्रदर्शन देकर अन्ना हजारे को आपना समर्थन दिया और केंद्र सरकार द्वारा की जा रही ज्याद्तीयों की नींदा की, गुरु नगरी अमृतसर में एक विशाल धरना प्रदर्शन यूथ अकाली दल के प्रधान सरदार बिक्रम जीत सिंह मजीठिया की अध्यक्षा में अमृतसर के डी, सी दफ्तर क्र बाहर दिया गया, इस मौके पर उन्होंने यहाँ पर अन्ना हजारे के समर्थन में नारे-बाज़ी की और साथ ही केंद्र की सरकार के खिलाफ आपना रोष ज़ाहिर किया, इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए यूथ अकाली दल के प्रधान सरदार बिक्रम जीत सिंह मजीठिया ने अन्ना हजारे बारे जानकारी देते हुए बताया, कि आज देश में मौलिक अधिकारों का खंडन हो रहा है और जहाँ एक  व्यक्ति शांति के साथ जनता के हित के लिए लोक पाल बिल की बात कह रहा है, सरकार उस पर अत्याचार कर रही है, आज विदेशी बैंक में 300  लाख करोड़ रूपए पड़े है और वह सारे पैसे राजनेताओं के है और अन्ना हजारे लोगों की भावनाओं को ले कर अनशन   पर है, लेकिन सरकार आज मौलिक अधिकारों का खंडन कर रही है, वहीँ पंजाब कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,
कि आज कैप्टेन अमरेंदर सिंह अन्ना हजारे को गलत कह रहे है, इस से साफ़ साबित होता है, कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है, वहीँ उन्होंने कहा, कि अगर प्रधान मंत्री साहिब को कोई मुश्किल  आ रही है, उस पर विचार करना चाहिए, जिससे कि उस को हल किया जा सके और जिन राजनेताओं के ऊपर  मामले दर्ज हुए है, उस पर किसी तरह का कोई भी सजा नहीं हो सकी, जिस के चलते आज जनता में रोष है और आज जिस कारण सारा देश कांग्रेस के खिलाफ एक जुट हो गया है
     वहीँ अब अन्ना के समर्थन में राज्य सरकार के आने से अन्ना हजारे के अनशन को कितनी मजबूती मिलती है. जिस से की देश की केंद्र की सरकार लोक पाल बिल ला कर देश के लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाती है  

No comments: