Friday, August 05, 2011

ससुरालियों से दुखी होकर दामाद ने कर ली आत्महत्या

         अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग:  
अमृतसर के  छेहरटा इलाका ढपई में रहने वाले युवक ने ससुरालियों से दुखी होकर आत्महत्या कर ली, युवक की शादी कुछ महीने सदर मोहल्ला लुधियाना में हुई थी, शादी के बाद दोनों में झगड़ा होने लगा, युवती आपने बेटे को लेकर मायके जाकर युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी, इसी बात से आहत होकर युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, पुलिस ने  सुसाइड नोट के आधार पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर करवाई  शुरू कर दी गई है 
अमृतसर का जतिंदर गिल  गली मच्छी वाली गांव ढपई छेहरटा का रहने वाला है और इस की शादी कुछ महीने पहले मीनू उर्फ सोनिया निवासी सदर मोहल्ला लुधियाना के साथ हुई थी, शादी के बाद दोनों में झगड़ा होता रहता था, 31 जुलाई को मीनू उर्फ सोनिया झगड़ा करके  आपने बेटे अनमोल के साथ मायके चली गई, मायके जाकर मीनू उर्फ सोनिया ने आपने पति जतिंदर गिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी, इसी बात से 
आहत होकर जतिंदर गिल ने जहरीला पदार्थ निगल कर लिया, मौत के वक़्त उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमे जतिंदर गिल ने आपनी मौत का कारण आपने ससुरालियों को बताया है,यह जानकारी जतिंदर गिल के पिता गुलज़ार सिंह और माता शकुन्तला ने आपने बेटे की मौत का प्रशासन से इन्साफ की गुहार लगाते हुए बताया, कि उनकी बहू झगड़ा करके अपने बेटे अनमोल के साथ मायके चली गई, मायके जाकर उनकी बहू ने उनके बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी, इसी बात से आहत होकर उनके बेटे ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, हम ने अपने बेटे को रंजीत एवेन्यू स्थित 
ई,एम,सी अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां उनके बेटे की मौत हो गई, उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि हमे आपने बेटे की मौत का इन्साफ मिलना चाहिए. अमृतसर के थाना छेहरटा पुलिस के प्रभारी सुखविंदर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया, कि जतिंदर गिल का शव आपने कब्जे में लेकर सुसाइड नोट के आधार पर जतिंदर गिल की पत्नी मीनू, सास सरोज रानी, ससुर राजिंदर कुमार भट्टी, दादा ससुर मोहन लाल भट्टी व साला गौरव के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है  

No comments: