Monday, August 15, 2011

मोहब्बत का पैगाम फ़ैल रहा है..महेश भट्ट


संगीतमय सुरों में फिर गूंजा सीमा पर दोस्ती का पैगाम 
वाघा--अटारी सीमा पर हिंद-पाक दोस्ती मंच ने किया संगीतमय शाम का आयोजन 
अमृतसर से गजिंदर सिंह  
भारत और पकिस्तान की आज़ादी के ऊपर दोनों देशों के द्वारा दोस्ती को आगे बढाने के लिए हिंद-पाक दोस्ती मंच की तरफ से एक विशेष संगीतमय शाम का आयोजन किया गया, जिस में भारत और पकिस्तान के गायक एक मंच पर गाते हुए नज़र आये और साथ ही उन्होंने  देश की सरहद बाघा अटारी सीमा पर मोमबतियां जला कर दोस्ती की एक नई किरण पैदा की. 
दुल्हन की तरह सजा हुआ बाघा अटारी सीमा को इस लिए सजाया गया है, कि इस दिन के लिए देश के कई लोगों ने आपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ाद करवाया था, जिस कारण 15  अगस्त को भारत में आज़ादी दिवस मनाया जाता है, वहीँ दोनों देशों के बीच की दूरियों को समाप्त  करने के लिए हिंद-पाक दोस्ती मंच की तरफ से अनाज मण्डी अटारी में एक विशेष संगीतमय शाम का आयोजन किया गया, जिस में की पकिस्तान के मशहूर गायक शोकत फ़तेह अली खान आये और साथ ही 
भारत के स्टार गायक हरभजन मान और कई बड़े कलाकारों ने यहाँ पर एक मंच पर गा कर दोनों देशों के बीच दोस्ती को आगे बढाने का पैगाम दिया, वहीँ जहाँ पकिस्तान के मशहूर गायक शोकत फ़तेह अली खान आपने गीतों से लोगों को नाचने पर मजबूर किया, वहीँ हरभजन मान ने एक ही मंच पर दोनों देशें के सुरों को आगे बढ़ाते हुए दोस्ती के कदम को आगे बढाया, वहीँ इस मौके पर इन दोनों कलाकारों के गानों पर लोग दोनों देशों के बीच की दीवारों को तोड़ कर संगीत के रस में झूमते 
हुए नज़र आये, हर कोई इस महफ़िल में देश और मजहब को भूल चूका था, बस था तो सिर्फ एक प्यार, वहीँ इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए इन कला कारों का कहना है, कि आज वह पकिस्तान से दोस्ती का एक पैगाम ले कर भारत में आये है और वह चाहते है, कि संगीत ही दोनों देशों की दूरियों को ख़तम कर सकता है और हिंद-पाक दोस्ती मंच का यह 16 वा साल है, वह चाहते है, कि इस काफिले को और आगे बढाया  जाये, वहीँ इस मौके पर हरभजन मान का कहना है, कि जब वह छोटे होते थे तब वह शोकत जी का संगीत रेडियो में सुनते थे और आज यह एक बड़ा अवसर है, जब वह उस फनकार के साथ एक मंच पर है, वहीँ उन का कहना है, कि इस तरह के आयोजन से दोनों देशों के बीच सम्बन्ध सुधारे गे और दोस्ती की एक नई मिसाल कायम होगी, हरभजन मान का कहना है, कि दोनों देशों का संगीत एक जैसा है, भारत में जहाँ टेक्नोलजी बड़ी है. लेकिन पकिस्तान में फनकार भारत से भी ज्यादा है और वहां के फनकार अच्छे है, वहीँ इस मौके पर उन्होंने इस का आयोजन करने वालों को धन्यवाद किया.
      वहीँ इस संगीतमाय शाम का आयोजन महेज संगीत तक ही नहीं रहा, इस मौके पर देश के कई बड़े बुध्दीजीवी यहाँ मौजूद हुए इस मौके पर देश के वरिष्ट पत्रकार कुलदीप नयीयर, महात्मा गांधी की पोती तारा गाँधी, फिल्म प्रोडूसर महेश भट्ट और कई बड़े नाम दोस्ती की इस शाम में शामिल हुए, वहीँ यहाँ पर लोगों ने दुश्मनी की सभी सीमाएं समाप्त कर दोस्ती का एक नया उदाहरण रखा, वहीँ इन लोगों ने हाथों में मोमबतियां पकड़ कर देश की सरहद पर एक पैदल मार्च भी निकाला और दोनों देश के बीच दोस्ती को बढाने के एक सुनहरा सन्देश दिया, यह ही नहीं, हिंद-पाक दोनों देश के सरहदी  बाघा अटारी सीमा गेट पर जहाँ भारत में मोमबतियां जला कर इस आजादी एक दिवस को मनाया गया, वहीँ पकिस्तान से भी हिंद पाक दोस्ती मंच के लोगों ने मोमबतियां जला कर सरहदों पर दोस्ती की एक नई मिसाल कायम की, वहीँ इस मौके पर ऐसा लग रहा था, कि मानो देश की सरहद मोमबती ज्वाला से दोस्ती के पैगाम का एक नया इतिहास रच रही हो, वहीँ इस के आयोजकों वरिष्ट पत्रकार कुलदीप नायर, फिल्म प्रोडूसर महेश भट्ट का कहना है, कि जो यह काफिला आज से 16  साला पहले 10  लोगों से शुरू हुआ था, वह आज बढ़ गया है, पहले 10  मोमबतियां जली थी, अब इन की गिनती बढ़ गयी है और पकिस्तान में भी लोग आज के दिन सरहद पर आ कर दोस्ती का पैगाम देते है , उन्होंने बताया, कि वह दोनों देशों की सरकारों को यह सन्देश देते है, कि वह आपनी दूरियों को खत्म  करे और दोनों देशों के लोगों को एक दुसरे के साथ जोड़े.
       वहीँ यहाँ इस पूरे रात में संगीत से ले कर मोमबती तक के कारवां का हिस्सा बने लोगों का कहना है, कि भारत और पकिस्तान एक है और आज वह यहाँ पर दोस्ती का संदेश ले कर आये है, वह चाहते है, कि दोनों मुल्कों के लोग नफरत की दीवार गिरा कर दोस्ती कायम करे, जिससे दोनों देशों के सम्बन्ध अच्छे हो, क्यों कि यह दोनों देश आपस में भाई है और मिल-जुल कर दोनों देशों को आपनी मुश्किलों को हल करना चाहिए.

No comments: