Tuesday, August 16, 2011

जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश


एसजीपीसी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार 25 अगस्त तक परिवार समेत अमृतपान करें:नशे का सबूत मिलने पर सख्त एक्शन
अमृतसर - (गजिंदर सिंह):   श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब से आदेश जारी किया है, कि एसजीपीसी के धार्मिक चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार 25 अगस्त तक श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अपने परिवार समेत अमृतपान करें, यदि कोई अमृतपान नहीं करता है, तो उसे पंथक तालमेल कमेटी की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश किया गया प्रण पत्र पढ़ाया जाएगा, इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील की ओर से पंथक तालमेल कमेटी के साथ मिल कर उम्मीदवारों को सात प्रण करने के लिए दिया गया प्रण पत्र सौंपा था, जिसे पढ़ने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने यह निर्णय लिया है
      एसजीपीसी के धार्मिक चुनाव में नशे के वितरण का विरोध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एच,एस फूल्का की ओर से किए जा रहे प्रयासों को अब श्री अकाल तख्त साहिब का आशीर्वाद प्राप्त हो गया है, आज श्री फूलका पंथक तालमेल कमेटी के चालीस संगठनों के साथ श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिले और उन्हें तालमेल कमेटी की ओर से एक प्रण पत्र सौंपा, जिसमें मांग की गई है, कि एस,जी,पी,सी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को एक प्रण पत्र पढ़ाया जाए, जिसकी मुख्य शर्ते हैं, कि उम्मीदवार नितनेम करने वाला, अमृतधारी गुरसिख हो, उम्मीदवार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के बिना वह किसी भी अन्य देहधारी को अपना गुरू न मानता हो, उम्मीदवार पंथ प्रमाणित सिख रहित मर्यादा के साथ पूरी तरह से सहमत हो, उम्मीदवार श्री अकाल तख्त साहिब की स्वतंत्रता का पक्षधर हो, उम्मीदवार खुद और उसका पूरा परिवार साबत सूरत हो और वह शराब या अन्य नशे न करता हो, उम्मीदवार चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए नशे या धन का प्रयोग न करें और अपनी संपति का पूरा ब्यौरा लिखती रूप में संगत के सामने पेश करे और किसी भी ऐसे कारोबार में शामिल न हो, जो गुरमति के खिलाफ हो
     श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने पंथक तालमेल कमेटी की ओर से पेश किए गए इस प्रण पत्र को पढ़ने के बाद यह फरमान जारी कर दिया कि एस,जी,पी,सी चुनाव के लिए मैदान में उतरे सभी उम्मीदवार 25 अगस्त तक परिवार समेत श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अमृत पान करें, यदि कोई उम्मीदवार अमृतपान नहीं करता है, तो उसे श्री अकाल तख्त साहिब पर यह प्रण पत्र पढ़ाया जाएगा
     जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने एच.एस फूलका की ओर से उठाए जा रहे इस कदम की प्रशंसा की और कहा. कि श्री फूलका की ओर से धार्मिक चुनाव में नशे का वितरण रोकने के लिए जो टीमें गठित की है, यदि किसी टीम को उम्मीदवार के खिलाफ नशे का वितरण करने का कोई सुराग या पुख्ता सबूत मिलता है, तो ऐसे उम्मीदवार को धार्मिक सजा तो सुनाई ही जाएगी, उसके साथ उम्मीदवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

No comments: