Monday, August 08, 2011

एक तरफा प्रेम की निराशा

 प्रेमिका ने ठुकराया तो प्रेमी ने उस पर हथियार चलाया: खुद फरार   
अमृतसर से गजिंद्र सिंह किंग  
अमृतसर में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र द्वारा एक तरफा प्रेम में अपनी प्रेमिका  द्वारा प्यार अपनाने से मना करने पर गुस्से में आकर स्कूल के अंदर कक्षा में ही तेज धर हथियार से अपनी प्रेमिका छात्रा का गला काटने की कोशिश की गयी, जिसमे छात्रीय गभ्भीर रूप से घायल हो गयी और स्कूल प्रशासन द्वारा  छात्रीय को फ़ौरन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है, पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ छात्रा के घर वालों और स्कूल प्रशासन के बयानो  के आधार मामला दर्ज कर आरोपी छात्र की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी छात्र अभी पहुँच से बाहर है  
        यह तस्वीर है, अमृतसर के गोपाल नगर इलाके में भाभा सीनियर सेकेडरी स्कूल में पढ़ने वाला 10+2 कक्षा का छात्र  हरपाल सिंह की, जिसने स्कूल के अंदर आपनी कक्षा में ही तेज धार हथियार से छात्रीय की गला काटने की कोशिश की गयी, जिसमे  छात्रीय गभ्भीर रूप से घायल हो गयी और स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रीय को फ़ौरन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है, दरअसल 10+2 कक्षा का छात्र  हरपाल सिंह की कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रीय गुरप्रीत कौर को यह छात्र हरपाल सिंह दिल-ही-दिल में प्यार करने लगा, लेकिन  छात्रीय गुरप्रीत कौर को यह सब मंजूर नहीं था और इसकी शिकायत  छात्रीय गुरप्रीत कौर ने अपने घर वालों से भी की, इस बात की शिकायत करने जब छात्रीय गुरप्रीत कौर के पिता स्कूल पहुंचे, तो वहाँ पर उनका सामना  छात्र हरपाल सिंह से हो गया और उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन इस बात से गुस्से में आये  छात्र हरपाल सिंह ने जेब से चाक़ू निकाल कर छात्रीय गुरप्रीत कौर पर वार कर दिया, जिससे  छात्रीय गुरप्रीत कौर गभ्भीर रूप से घायल हो गयी, छात्रीय गुरप्रीत कौर के पिता और स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रीय गुरप्रीत कौर को फ़ौरन अस्पताल लाया गया और इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहाँ उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है और छात्रीय गुरप्रीत कौर का इलाज आई,सी,यू में चल रहा है, उधर जब लड़की के घर वालों से इस बारे में बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया, उधर इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल शिव राज अरोड़ा से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में यह हादसा हुआ है और उन्होंने तुरंत छात्रीय गुरप्रीत कौर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहाँ उस का इलाज चल रहा है और स्कूल की तरफ से जो भी सहायता चाहिए वह छात्रीय गुरप्रीत कौर के घर वालों को देंगे और छात्र हरपाल सिंह को स्कूल से निकाल दिया गया है
         आरोपी छात्र हरपाल सिंह अपने परिवार के साथ जिस घर में रहता था, इस घटना के बाद आरोपी छात्र हरपाल सिंह और उसका सारा परिवार घर पर ताला लगा कर फरार हो गए हैं, उधर छात्रीय गुरप्रीत कौर अस्पताल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रही है, उधर पुलिस द्वारा छात्र हरपाल सिंह की तलाश में छापा-मारी की जा रही है, इस मामले में बात करते हुए पुलिस थाना सदर के थाना प्रभारी सोहन सिंह ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि उन्होंने छात्रीय गुरप्रीत कौर के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी  छात्र हरपाल सिंह की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी छात्र हरपाल सिंह अपने परिवार के साथ फरार है, आरोपी छात्र हरपाल सिंह को बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. 

No comments: