Monday, August 15, 2011

आजादी दिलाने में पंजाबियों का अहम योगदान रहा : कोहाड़

लुधियाना : भारी बारिश के चलते लगातार हुई तबाही,  भ्रष्टाचार के खिलाब उठे आंदोलनों की धूम और अन्ना के एक्शन की ज़बरदस्त बुलंद आवाजों के दरम्यान स्वतन्त्रता दिवस इस बार भी पूरे देश भर में धूम धाम से मनाया गया.  स्वतंत्रता संग्राम के लिए जान की आहूति देने वाले शहीदों को स्मरण और नमन करते हुए ६५वां स्वतंत्रता दिवस लुधियाना में भी धूमधाम से मनाया गया. लुधियाना के मुख्य समारोह में कैबनेट मंत्री अजीत सिंह कौहाड़ विशेष तौर पर शामिल हुए.लुधियाना में हुए मुख्य स्वतन्त्रता समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने सोमवार को गुरु नानक देव स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश से अंग्रेजों को बाहर निकालने में पंजाबियों ने असंख्य कुर्बानियां दे कर अपना अहम योगदान दिया है. 
देशभक्ति की ऐसी भावना को देखते हुए ही अंग्रेजों ने यहां से जाने में अपनी भलाई समझी.  उन्होंने कहा कि पंजाबियों के योगदान के कारण ही आज हम आजाद फिजा का आनंद ले रहे हैं. कूका अन्दोला की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि सतगुरु राम सिंह जी के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ असहयोग आंदोलन सहित कूका लहर शुरू की गई. इसके तहत ६६ देशभक्तों को मालेरकोटला में अंग्रेजी सरकार ने तोपों से उड़ा दिया. राज्य के लाला लाजपत राय, करतार सिंह सराभा, शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से ही आजादी हासिल हुई है. पंजाबियों ने देशभक्ति व कुर्बानियों का जज्बा गुरु साहिबानों से हासिल किया है, जिन्होंने देश पर हमला करने वाले मुगलों से भी डट कर लोहा लिया. उन्होंने कहा कि यह धार्मिक सद्धभावना का देश है, जहां गुरु अर्जुन देव जी ने मुसलमान फकीर साई मियां मीर से श्री हरिमंदिर साहिब का नींव रखवा कर यह संदेश दिया. श्री कोहाड़ ने कहा कि आज हमारे देश को अंदरूनी व बाहरी खतरों का सामना करना पड़ रहा है, इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए हम सभी को अपना योगदान देने के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को शहीदों के दिखाये रास्ते पर चलते हुए राष्ट्रवाद की भावना पैदा करनी चाहिए. इससे पहले श्री कोहाड़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पंजाब पुलिस, ट्रैफिक पुलि, इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस, पंजाब होम गार्ड, थ्री पंजाब एनसीसी, पूर्व फौजी व स्काउट की टुकडि़यों से सलामी ली. विभिन्न स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक व पीटी शो बहुत ही उत्साह से प्रस्तुत  किया. जरूरतमंद व्यक्तियों में से सात को ट्राईसाइकिल व ११ महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गई. इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर राहुल तिवारी, पुलिस कमिश्नर डा. शरद सत्य चौहान, मेयर हाकम सिंह ग्यासपुरा, एडीसी एसआर कलेर, एडीसी प्रदीप अग्रवाल, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव हरीश राय ढांडा, भाजपा नेता संजय कपूर, उप मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव व पार्षद प्रेम मित्तल, पंजाब व्यापार बोर्ड के चेयरमैन मदन लाल बग्गा सहित अन्य लोग मौजूद थे. मौसम की खराबी के बावजूद सब कुछ बहुत ही जोशीले अंदाज़ में चला. इस मौके पर महानगर के विभिन्न स्कूलों एवं संगठनों ने राष्ट्रीय ध्वज बहुत ही उत्साह से फहराया. इस अवसर पर समूह गान और नृत्य भी पूरे जोशो खरोश से प्रस्तुत किया गया. यहां के जाने माने शिक्षा संस्थान बीसीएम स्कूल, शास्त्री नगर में विद्यालय को तिरंगे से सजाया गया. गौर तलब है कि यह वह स्कूल है जिसने आतंक के काले दिनों में भी न तो तिरंगा फहराना छोड़ा था और न ही राष्ट्र गान. इस बार स्वतन्त्रता दिवस समारोह में  मुख्य अतिथि कमांडिग आफिसर राजीव सोनी थे. छात्रों ने अपने पारम्परिक गौरवशाली अंदाज़ में मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसी तरह टैगोर पब्लिक स्कूल, अग्र नगर के प्रबंधकों की ओर से आयोजित समारोह में पंजाब स्टेट प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन प्रो. राजिंदर भंडारी ने तिरंगा फहराया और देश की आजादी के शादीओं को अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित किये. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अमृत लाल अग्रवाल सहित सभी अध्यापक और अभिभावक भी उपस्थित थे. छात्रों ने यहां भी स्वतन्त्रता का रंग प्रस्तुत किया. लुधियाना के ही एक और पुराने व गौरवशाली शिक्षा संस्थान कुंदन विद्या मंदिर, सिविल लाइंस में स्वतंत्रता दिवस पर सुबह प्रभातफेरी भी निकाली गई जो कि एक बहुत ही प्राचीन लेकिन तन,मन और दिमाग को आंदोलित कर देने वाला ओज पूर्ण अंदाज़ है. इस प्रभात फेरी में स्कूल के ५०० छात्रों ने बहुत ही उत्साह से लिया. भारतीय संस्कृति और नयी चुनौतियों की की याद दिलाती हुई प्रभातफेरी टैगोर नगर से होते हुए ऊधम सिंह नगर, फिर कालेज रोड से होती हुई स्कूल वापस पहुंची. समारोह में प्रिंसिपल नविता पुरी व डा. लाजपत राय अंत तक उपस्थित रहे. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के मैनेजर और श्री कुंदन लाल ट्रस्ट के सचिव अश्विनी कुमार मुख्य अतिथि थे. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हुस्नपुर में स्वतंत्रता दिवस प्रिंसिपल जसप्रीत मोहन सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया. छात्रों ने यजाम भी देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर अपनी परफार्मेस पेश की. लायंस क्लब लुधियाना ग्रेटर संस्था ने अपने अलग अंदाज़ और विलक्ष्ण शैली को कायम रखते हुए इस दिन को स्वामी गीता नंद वृद्ध आश्रम में मनाया. इस मौके पर क्लब के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण भी किया गया. एसडीपी कालेज फार वूमेन में स्वतंत्रता दिवस सभा के प्रधान बलराज भसीन की अध्यक्षता में मनाया गया. इस दिन एसडीपी द्वारा संचालित सभी संस्थाओं, एसडीपी कालेज, स्कूल, ओम प्रकाश गुप्ता एसडीपी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किला मोहल्ला, राम लाल भसीन मेमोरियल पब्लिक स्कूल के करीब ५००० विद्यार्थियों ने तिरंगा हाथों में थाम कर बहुत ही जोशीले अंदाज़ में कालेज प्रांगण में प्रवेश किया. इसी तरह आशीर्वाद प्रार्थना भवन चेरिटेबल एंड रिलीजियस सोसाइटी ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया. वर्धमान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा एनसीटी ऑफ दिल्ली एनएन दीवान ने ध्वजारोहण किया. बच्चों ने सांस्कृतिक समागम द्वारा अनेकता में एकता का संदेश दिया. इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. अनिमा जैन, मैनेजर संजीव जैन आदि उपस्थित थे. रायन इंटरनेशनल में भी स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही धूम धाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में दस बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए डा. फकीर चंद शुक्ला और विधायक हरीश बेदी उपस्थित हुए. इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया और देश के लिए जान देने की लगन दिखाई. भारतीय विद्या मंदिर, किचलू नगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह विद्यालय प्रबंधक ओपी सभरवाल की अध्यक्षता में मनाया गया. भारतीय विद्या मंदिर स्कूल, दुगरी में प्रबंधक एसडी जोशी ने प्रधानाचार्य अनु गुप्ता की उपस्थिति में झंडा फहराया. गुरु नानक पब्लिक स्कूल, बीरमी में स्वतंत्रता दिवस मदर टेरेसा चेरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया. सरकारी मिडल स्कूल, काकोवाल रोड में मुख्य अध्यापिका हरपरमजीत कौर ने झंडा फहराया। इसके बाद रमनीक बाला ने बच्चों को देशभक्तों के दिखाए हुए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. क्रिश्चियन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (सीएमसी) में स्वतंत्रता दिवस एम जीओरज जैकाब की अध्यक्षता में मनाया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मिनी सचिवालय, सिविल सिटी और सलेम टाबरी में तिरंगा फहरा स्वतंत्रता दिवस मनाया. पेंशनर्स इंफारमेशन सेंटर मैनेजमेंट कमेटी ने मिनी सचिवालय में डिप्टी जनरल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक यशपाल बरार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस मौके पर २५० के करीब पेंशनर्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. राष्ट्रीय विकास मंच ने घंटाघर चौक में ६५वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. आयकर विभाग, ऋषि नगर में स्वतंत्रता दिवस पर आयकर चीफ कमिश्नर जीएस रंधावा ने तिरंगा लहराया. जिला यूथ कांग्रेस(अर्बन), लुधियाना ने पूर्व प्रधान गगनदीप सिंह आहलूवालिया और समाज सेवक एवं गौ सेवक सोनी वालिया की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाया. जिला कांग्रेस कमेटी शहरी व देहाती ने प्रधान पवन दीवान व मलकीयत सिंह दाखा की अध्यक्षता में झंडा फहराने की रस्म अदा की। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने मंडल कार्यालय में ६५वां स्वतंत्रता दिवस लुधियाना मंडल प्रमुख यशपाल बराड़ की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया। इस मौके पर हितैशी ने सदस्यों को पौधे भी वितरित किए। इस दौरान अमित कुमार, अशोक मेहरा, प्रदीप पाहवा व विमल चंदर उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर साध्वी सत्प्रेमा भारती ने कहा कि हम कन्याओं से जीने का अधिकार छीन नहीं सकते. देश वास्तव में तभी आजाद कहलाया जा सकता है, जब उसमें रहने वाले हर एक प्राणी के पास जीवन जीने की आजादी हो. चाहें वो अजन्मी कन्या ही क्यों न हो. इस अवसर पर स्वामी विकास नंद ने कहा कि आज हम आजादी का जश्न मना रहे हैं, लेकिन देश के अधिकांश लोग आज भी गुलाम हैं. देश का युवा वर्ग नशे का गुलाम है, तो कहीं पर पढ़ा लिखा वर्ग अजन्मी कन्याओं को मारने वाली निकृष्ट सोच का गुलाम है. कार्यक्रम की शुरुआत बलवीर सिंह कुलहार, रमेश जौहर, प्रकाश नंद, रामशरण नंद व गुरुदयानंद आदि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की. 

No comments: